कलेक्टर की पहल पर केरल से प्रवासी श्रमिकों की हुई घर वापसी, 14 दिनों के लिए किए गए क्वारीनटाइन। dm soni bacheli

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही



कलेक्टर की पहल पर केरल से प्रवासी श्रमिकों की हुई घर वापसी, 14 दिनों के लिए किए गए क्वारीनटाइन। 


अपनी मिट्टी में कदम रखते ही मजदुरो के चेहरों पे लौटी मुस्कान। 



बचेली / दन्तेवाड़ा, 24 जून 2020 जिले के धुरली, गमावाड़ा के 70 श्रमिकों के केरल राज्य के इडूकी में फंसे होने की शिकायत प्राप्त होते ही कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने 5 सदस्यीय दल का गठन कर दो बसों का इंतजाम कर गंतव्य की ओर रवाना किया गया था। गठित दल द्वारा इडूकी केरल में फंसे 65 श्रमिकों को सुरक्षित उनके गृह वापसी की गई। गृह वापसी के पूर्व श्रमिकों को पोटाकेबिन भांसी में 14 दिनों का क्वारनटाईन किया गया था। शामिल श्रमिकों में धुरली के 47, गमावाड़ा के 13, बासनपुर के 03, मसेनार के 01 व डूमाम के 01 श्रमिक शामिल है।


विज्ञापन 



Post a Comment

0 Comments