बचेली - पुलिस एवं जनप्रतिनिधियों की हुई आपात बैठक,सभी ने एक साथ मिलकर कोरोना से लड़ने कसी कमर। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni 


बचेली - पुलिस एवं जनप्रतिनिधियों की हुई आपात बैठक,सभी ने एक साथ मिलकर कोरोना से लड़ने कसी कमर।  

अब बाजार से सामग्री खरीदने प्रत्येक परिवार को जारी होंगे 2 पास,इस पास के जरिये परिवार के कोई भी 2 सदस्य बाजार में खरीदने जा सकेंगे सामग्री। 


बिना पास के घूमते पाए जाने वाले लोगो पर होगी कार्यवाही। 



बचेली - कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज थाना परिसर में आपात बैठक बुलाई गई जिसमें सभी वार्डो के पार्षदों सहित पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव,उपाध्यक्ष उस्मान खान नगरीय प्रशासन से तहसीलदार श्री पीआर पात्र एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सलीम रजा उस्मानी सहित नगर के पत्रकारो की उपस्थिति रही। उपरोक्त बैठक में नगर में आने वाले समय मे कोरोना संक्रमण से कैसे बचाव करे इसके लिए विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। 



सबसे मुख्य चर्चा का विषय रहा रोजाना बाजारों में अनावश्यक रूप से जमा हो रही लोगो की भीड़ जिसके लिए सभी वार्ड के पार्षदों को जिम्मेदारियां प्रदान की गई, जिसमे प्रत्येक वार्ड पार्षदों को अपने वार्डो में रह रहे परिवार वालों की सूची एकत्रित करके पुलिस एवं प्रशासन के पास जमा करानी होगी। इसके बाद नगर में अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगो पर नकेल कसने के लिए पुलिस एवं प्रसाशन सूची के आधार पर प्रत्येक परिवार को  2 पास जारी करेगा। 



इस पास का उपयोग परिवार के 2 सदस्य निर्धारित समय सुबह 8 से  शाम 5 बजे तक दुकानों से वस्तुएं लेने बाजार आने जाने में कर सकते है। इसके अलावा जांच के दौरान जिनके पास यह अनुमति पत्र ( पास ) नही होगा उनके ऊपर चालानी कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दे कि आज से नगर के प्रवेश द्वारा पर बेरियर लगाया गया है जिसमे अनावश्यक रूप से घुमने वाले लोगो पर अब कार्यवाही की जाएगी। साथ ही नए नियम के तहत दोपहिया वाहनों में 2 सवारी वालो कार्यवाही की जाएगी एवं बाहर से आने वाली वाहनों पर नजर रखी जायेगी। इस बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से थाना प्रभारी ने अपील की है कि इस महामारी में लड़ने के लिए सभी जनप्रतिनिधी पुलिस एवं प्रसाशन का पूर्ण सहयोग करे। जिसपर सभी जनप्रतिनिधियों ने सहमति जताते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वाशन दिया है।

Post a Comment

1 Comments

Unknown said…
It is good for all citizen of Bacheli to stop COVID - 19,lsupport all of them for the guideline and wishes for all a healthy atmosphere, I appele all citizen of Bacheli to follow the guideline to stop Corona infection by covid-19. (PK KUNDU)