बचेली - दोनों मजदूर यूनियन एसकेएमएस,इंटक ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन। dm soni bacheli

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी 

बचेली - दोनों मजदूर यूनियन एसकेएमएस,इंटक ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन। 

केंद्रीय श्रम संगठनों के आवाहन पर दिनांक 22 मार्च 2020 को विरोध दिवस के रूप में मनाने का किया समर्थन। 


बचेली- लौहनगरी में आज दोनों मजदूर संगठन एसकेएमएस ( एटक ) एवं एम एमडब्लूयू ( इंटक ) के पदाधिकारियों ने आज तहसीलदार श्री पीआर पात्र को माननीय राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा कोविड 19 की आड़ में आर्थिक पैकेज के नाम पर श्रम कानूनों का उल्लंघन करने एवं निलंबन किये जाने साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के विनिवेश तथा रणनीतिक,बिक्री पूंजीपतियों एवं उद्योगपति को लाभ पहुंचाने हेतु जो रणनीति तैयार कर रही है इसके विरोध में केंद्रीय श्रम संगठनों के संयुक्त आह्वान पर दिनांक 22 मार्च 2020 को विरोध दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। इसी तरह का समर्थन करते हुए निम्नलिखित मांगों को लेकर आज एसकेएमएस एवं इंटक द्वारा तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है। 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है। 


जिसमे 1 श्रम कानून के उलंघन एवं संशोधन पर तत्काल रोक लगाई जाए 2 दूसरा कुछ राज्यों में कार्य दिवस 8 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे के लिए किया गया है उस पर रोक लगाई जाए। 3 मजदूरों के लिए  सामाजिक आर्थिक व स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु पुख्ता कानून बनाया जाए। 4 मजदुरो की छटनी पर तत्काल रोक लगाई जाए। 5 प्रवासी एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों जो की आज भयावह स्थिति से गुजर रहे हैं उस पर सरकार कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए समुचित व्यवस्था के साथ उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने की समुचित व्यवस्था करे।  6  बेरोजगार प्रवासी मजदूरों के जीवकोपार्जन हेतु सरकार द्वारा व्यवस्था की जाए। दोनो श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने  राष्ट्रपति जी से केंद्र सरकार के खिलाफ लामबंद होकर संगठित, असंगठित,श्रमिक,प्रवासी मजदूरों की ओर से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए केंद्र सरकार के निर्णय को पुनर्विचार करने के लिए भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों का उपयोग कर इस विषय पर जल्द निराकरण करने हेतु अपील की है। इस मौके पर एसकेएमएस सचिव श्री टीजे शंकर राव अध्यक्ष बलवंत कौशल इंटक महामंत्री आशीष यादव एवं देवाशीष पॉल की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments