Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni
बचेली/किरंदुल इन छोटे बच्चो ने कोरोना पीड़ितों के लिए जो किया,उसपर हर भारतीय को होगा गर्व।
बच्चो ने ईद पर अपने नए कपड़ो की राशि को कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए पालिका में किया दान।
लौह नगरी किरंदुल में ईद पर छोटे बच्चों ने एक मिसाल पेश की है, दरअसल सिद्दीकी परिवार के बच्चों ने ईद पर नए कपड़े ना लेकर, सादगी से त्योहार मनाने का निर्णय लिया है और कपड़ों के लिए जमा की गयी राशि को नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ को कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए सौंप दिया ।
सिद्दीकी परिवार की माहम, सेजा, अल्फिया, कुलसुम, असमार, सुमैरा ने ईद के अवसर पर अपने लिए नए कपड़ो को लेने की बजाय उन पैसों को कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए दान कर दिया ।
कुल 6000 रुपए की नगद राशि पालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय और सीएमओ आर पी नेताम को सौपी ।
12 क्लास में पढ़ने वाली बच्ची कुलसुम और अल्फिया ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरे देश मे संकट मंडरा रहा है । लाखो लोग इस बीमारी से ग्रसित है ऐसे संकट के समय हम त्योहार की खुशी कैसे मना सकते है । बच्चो ने दान देते हुए फ़ोटो भी लेने से कर दिया था इंकार। बच्चो के पिता श्री अब्दुल कैय्युम सिद्दीकी ने बच्चो की इस इक्षा का सम्मान करते हुए इस राशि को पालिका कोष के दान देने को कहा ताकि यहाँ से सब जरूरत मंदो को कुछ राहत मिल सके।
नगर पालिका अधिकारी आर पी नेताम ने बताया कि कोरोना संकट में पिता ने क्वारेंटाइन सेंटर के लिए अपने होटल को दान दिया था अब बच्चो ने भी मुख्य त्योहार ईद पर मिलने वाले कपड़ो के पैसों को भी दान कर दिया है। जो लोग धर्म मजहब के नाम पर लोगो के बीच जहर घोलने का कार्य करना चाहते है ऐसे लोगो के मुँह पर इन छोटे बच्चों ने जबरदस्त तमाचा जड़ा है। प्रत्येक व्यक्ति को जो धर्म के नाम पर लोगो को लड़वाना चाहते है इन बच्चो से सिख लेनी चाहिए।
बचेली/किरंदुल इन छोटे बच्चो ने कोरोना पीड़ितों के लिए जो किया,उसपर हर भारतीय को होगा गर्व।
बच्चो ने ईद पर अपने नए कपड़ो की राशि को कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए पालिका में किया दान।
लौह नगरी किरंदुल में ईद पर छोटे बच्चों ने एक मिसाल पेश की है, दरअसल सिद्दीकी परिवार के बच्चों ने ईद पर नए कपड़े ना लेकर, सादगी से त्योहार मनाने का निर्णय लिया है और कपड़ों के लिए जमा की गयी राशि को नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ को कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए सौंप दिया ।
सिद्दीकी परिवार की माहम, सेजा, अल्फिया, कुलसुम, असमार, सुमैरा ने ईद के अवसर पर अपने लिए नए कपड़ो को लेने की बजाय उन पैसों को कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए दान कर दिया ।
कुल 6000 रुपए की नगद राशि पालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय और सीएमओ आर पी नेताम को सौपी ।
12 क्लास में पढ़ने वाली बच्ची कुलसुम और अल्फिया ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरे देश मे संकट मंडरा रहा है । लाखो लोग इस बीमारी से ग्रसित है ऐसे संकट के समय हम त्योहार की खुशी कैसे मना सकते है । बच्चो ने दान देते हुए फ़ोटो भी लेने से कर दिया था इंकार। बच्चो के पिता श्री अब्दुल कैय्युम सिद्दीकी ने बच्चो की इस इक्षा का सम्मान करते हुए इस राशि को पालिका कोष के दान देने को कहा ताकि यहाँ से सब जरूरत मंदो को कुछ राहत मिल सके।
नगर पालिका अधिकारी आर पी नेताम ने बताया कि कोरोना संकट में पिता ने क्वारेंटाइन सेंटर के लिए अपने होटल को दान दिया था अब बच्चो ने भी मुख्य त्योहार ईद पर मिलने वाले कपड़ो के पैसों को भी दान कर दिया है। जो लोग धर्म मजहब के नाम पर लोगो के बीच जहर घोलने का कार्य करना चाहते है ऐसे लोगो के मुँह पर इन छोटे बच्चों ने जबरदस्त तमाचा जड़ा है। प्रत्येक व्यक्ति को जो धर्म के नाम पर लोगो को लड़वाना चाहते है इन बच्चो से सिख लेनी चाहिए।
0 Comments