बचेली - अब बाजार में सामग्री खरीदने प्रत्येक परिवार को जारी होगा 2 पास। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni 



बचेली - अब बाजार में सामग्री खरीदने प्रत्येक परिवार को जारी होगा 2 पास। 


बिना पास लेकर घूमने वालो पर अब होगी कार्यवाही,अनावश्यक भीड़ को देखकर लिया गया फैसला। 



 अपने वार्ड के पार्षद से प्राप्त कर सकते है पास। 

बचेली = अब नगरवासियो को अपने घरों से बाहर आवश्यक सामग्री लेने हेतु पुलिस थाना प्रभारी द्वारा जारी पास लेकर निकलना होगा। प्रत्येक परिवारों को 2 पास दिए जाएंगे। इस पास को घर के कोई भी 2 सदस्य इस्तेमाल करके बाजार में आवश्यक कार्य हेतु जा सकते है। घर से बाहर निकलने पर पास रखना अनिवार्य होगा। बाजार में अत्यधिक भीड़ पर लगाम लगाने हेतु बचेली पुलिस थाना प्रभारी मनीष नागर ,स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के पहल पर बचेली पुलिस द्वारा यह पास जारी किया गया है। सभी 17 वार्ड के पार्षदों द्वारा दी गयी सूची के आधार पर थाना प्रभारी ने पास जारी करके वार्ड पार्षदों को ये पास सुपुर्द कर दिए है। 


इस बारे में एसडीओपी देवांश सिंह राठौड़ ने बताया कि बचेली पुलिस की ये एक नई पहल है। ज्ञात हो कि अब छत्तीसगढ़ में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बस्तर संभाग में भी कोविड 19 ने दस्तक दे दी है। ऐसे में इस तरह के उपाय निश्चित तौर पर कारगर साबित होंगे लोग अनावश्यक बाजार व अन्य स्थानो में घूम रहे हैं । और इससे  भीड़ बढ़ रही हैं साथ ही संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है। इन्ही सब लोगो पर लगाम लगाने के लिए ये पास जारी किया जा रहा है ताकि बाजार व अन्य जगहों पर भीड़ कम हो सके। 2 दिनों के सम्पूर्ण लाकडाउन के पश्चात सोमवार से नियम लागू किये जायेंगे।


सभी 17 वार्ड के पार्षदों की सूची मोबाइल नम्बर सहित। 



Post a Comment

0 Comments