Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni
बचेली - नगरीय प्रशासन के साथ बैलाडीला ट्रक ऑनर एसोसिएशन की हुई बैठक।
वापसी में रेड जोन आरेंज जोन से आने वाली ट्रको के ड्राइवरों हेल्परों को लेकर की गई विशेष चर्चा ।
बचेली - ट्रको के पहिये महीनों से थमे हुए थे अब कही जाकर ट्रक मालिको की परेशानी दूर हुई बचेली से रात्रि में एनएमडीसी से लगभग 40 से 50 ट्रके लौह अयस्क भरकर विभिन्न राज्यो में आवागमन कर रही है। अब ट्रक मालिको की परेशानी तो दूर हो गयी है परंतु नगरीय प्रशासन पुलिस प्रशासन की मुश्किल बढ़ती नज़र आ रही है। दरअसल इनमें से कई ट्रके रेड ज़ोन आरेंज जोन से वापस नगर में आएगी जिसके बाद प्रशासन को चिंता सता रही है की इन ट्रको के वाहन चालक एवं हेल्पर नगर में आकर संक्रमण का कारण ना बने।
थाना प्रभारी मनीष नागर के मुताबिक नगर में वापसी के बाद वाहन चालको एवं हेल्परों द्वारा यदि अपने घरों में मोहल्लों में बाजारों में प्रवेश किया जाता है तो संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। इसी बात को लेकर आज थाना परिसर में बैठक आहूत की गई थी जिसमे बैलाडीला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारी बचेली तहसीलदार श्री पीआर पात्र सहित स्थानीय पत्रकार भी मौजूद रहे।
बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई जिसके बाद मुख्यतः वापसी में आने पर ट्रको को पुराना मार्किट डेम के पास निर्धारित पार्किंग में खड़े करने एवं ड्राइवरों हेल्परों को वाहन में ही रहने की सहमति बनी। ट्रको को रात्रि में एनएमडीसी में लौह अयस्क की लोडिंग के पश्चात सीधा नगर के बाहर जाने की हिदायद दी गयी है। बिल्टी भी चेकपोस्ट के पास प्रदान की जाएगी। वही बीटीओए के पदधिकारियो ने बताया की फिलहाल ट्रको को सेनेटाइज किया जा रहा है।
साथ ही चालको के लिए मास्क,हैंड ग्लब्ज,सेनेटाइजर,साबुन आदि की व्यवस्था की गई है। नगर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन का पूरा सहयोग किया जाएगा। थाना प्रभारी मनीष नागर के मुताबिक ट्रको को पार्किंग में अनिवार्य रूप से रखना होगा। वाहन चालक एवं हेल्पर को वाहन में ही रखना होगा यदि ड्राइवर हेल्पर द्वारा नियमो को तोड़कर कही भी घूमते हुए पाए जाएंगे तो वाहन मालिक एवं चालक के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।आपको बता दे कि नगरीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन ,स्वास्थ्य विभाग लगातार बाहर से यात्रा करके आ रहे लोगो पर नजर बनाए हुए है साथ ही रेड ज़ोन एवं आरेंज ज़ोन से आने वाले लोगो को होम कोरिनटीन या कोरिन टीन केंद्रों में शिफ्ट किया जा रहा है।
बचेली - नगरीय प्रशासन के साथ बैलाडीला ट्रक ऑनर एसोसिएशन की हुई बैठक।
वापसी में रेड जोन आरेंज जोन से आने वाली ट्रको के ड्राइवरों हेल्परों को लेकर की गई विशेष चर्चा ।
बचेली - ट्रको के पहिये महीनों से थमे हुए थे अब कही जाकर ट्रक मालिको की परेशानी दूर हुई बचेली से रात्रि में एनएमडीसी से लगभग 40 से 50 ट्रके लौह अयस्क भरकर विभिन्न राज्यो में आवागमन कर रही है। अब ट्रक मालिको की परेशानी तो दूर हो गयी है परंतु नगरीय प्रशासन पुलिस प्रशासन की मुश्किल बढ़ती नज़र आ रही है। दरअसल इनमें से कई ट्रके रेड ज़ोन आरेंज जोन से वापस नगर में आएगी जिसके बाद प्रशासन को चिंता सता रही है की इन ट्रको के वाहन चालक एवं हेल्पर नगर में आकर संक्रमण का कारण ना बने।
बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई जिसके बाद मुख्यतः वापसी में आने पर ट्रको को पुराना मार्किट डेम के पास निर्धारित पार्किंग में खड़े करने एवं ड्राइवरों हेल्परों को वाहन में ही रहने की सहमति बनी। ट्रको को रात्रि में एनएमडीसी में लौह अयस्क की लोडिंग के पश्चात सीधा नगर के बाहर जाने की हिदायद दी गयी है। बिल्टी भी चेकपोस्ट के पास प्रदान की जाएगी। वही बीटीओए के पदधिकारियो ने बताया की फिलहाल ट्रको को सेनेटाइज किया जा रहा है।
साथ ही चालको के लिए मास्क,हैंड ग्लब्ज,सेनेटाइजर,साबुन आदि की व्यवस्था की गई है। नगर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन का पूरा सहयोग किया जाएगा। थाना प्रभारी मनीष नागर के मुताबिक ट्रको को पार्किंग में अनिवार्य रूप से रखना होगा। वाहन चालक एवं हेल्पर को वाहन में ही रखना होगा यदि ड्राइवर हेल्पर द्वारा नियमो को तोड़कर कही भी घूमते हुए पाए जाएंगे तो वाहन मालिक एवं चालक के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।आपको बता दे कि नगरीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन ,स्वास्थ्य विभाग लगातार बाहर से यात्रा करके आ रहे लोगो पर नजर बनाए हुए है साथ ही रेड ज़ोन एवं आरेंज ज़ोन से आने वाले लोगो को होम कोरिनटीन या कोरिन टीन केंद्रों में शिफ्ट किया जा रहा है।
0 Comments