बचेली - कोरोना संकट की घड़ी में खुद की फिक्र छोड़ अपना फर्ज निभा रहे प्रशासनिक अधिकारी।। dm soni bacheli

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी 

बचेली - कोरोना संकट की घड़ी में खुद की फिक्र छोड़ अपना फर्ज निभा रहे प्रशासनिक अधिकारी। 


एसडीएम श्री प्रकाश कुमार भारद्वाज क्षेत्र में कोरोना से बचने के उपायों को लेकर टीमो की लगातार कर रहे मॉनिटरिंग। 





बचेली - कोरोना आपदा में स्वास्थ्य कर्मी,पुलिस कर्मी,मीडिया कर्मियों के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारी भी खुद की चिंता छोड़ अपना फर्ज निभा रहे है। कोरोना महामारी की रोकथाम एवं इसके बचाव के लिए बचेली एसडीएम श्री प्रकाश कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में चिकित्सा, प्रशासन, पुलिस की टीम दिन रात कार्य में जुटी हुई है। एसडीएम टीमो के ऊपर लगातार मॉनिटर्रिंग कर राशन वितरण, मेडिकल जांच, सैनिटाइजर का छिड़काव, प्रवासी मजदूरों को भेजने सहित कोरोना से जुड़े अन्य कार्यों की देखरेख कर रहे हैं।


  एसडीएम श्री प्रकाश कुमार भारद्वाज

क्षेत्र में कोरोना की स्थिति व इससे बचाव को लेकर किए जा रहे उपायों को लेकर एसडीएम श्री प्रकाश कुमार भारद्वाज एवं तहसीलदार श्री पीआर पात्र बेहद मुश्तैद नजर आ रहे है। फिर चाहे बात आवश्यक सामग्री के मूल्यों की बढ़ोतरी को लेकर कार्यवाही की हो या प्रतिबंधित वस्तुओं के विक्रय को लेकर की गई कार्यवाही की हो दोनो अधिकारी जी जान से लगे हुए है। इसके अलावा मुख्य बाजार में भीड़ ना लगे जिसके तहत सब्जी विक्रेताओं को अलग अलग मोहल्ले में शिफ्ट किया गया एवं उचित दूरियों में व्यवसाय करने समझाइश दी गयी जिससे संक्रमण का खतरा ना हो। 



                     तहसीलदार श्री पीआर पात्र

किराना दुकानों में शोशल डिस्टेंसिंग के तहत कार्यवाही करते हुए समझाइश भी दी गयी। यही नही एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज दोपहिया वाहन पर बिना मास्क सवारी कर रहे लोगो पर स्वयं कार्यवाही करते देखे जा चुके है। इन सब के बीच दोनो प्रशासनिक अधिकारियों का सिर्फ एक ही मकसद की नगर के लोगो को कोरोना संक्रमण से बचाना। एसडीएम एवं तहसीलदार की मेहनत ही है की नगर में बाहरी राज्यो के अलावा विदेशों से आये हुए लोगो की संख्या अन्य नगरों की अपेक्षा अधिक होने के बावजूद नगर में अभी तक एक भी संक्रमित व्यक्ति नही पाया गया है। 


अधिकारियों द्वारा जानकारी इकठ्ठा करके सभी को समय रहते कोरंटीन करवाया गया वर्तमान में हैदराबाद से नर्सिंग कोर्स से वापस आई 31 छात्राओ को भी मांझी पारा स्कूल में कोरंटीन  किया गया है। इनमें से कई लोगो के सेम्पल भी भेजे जा चुके है साथ साथ दोनो अधिकारियों द्वारा लॉक डाउन प्रभावितो को राशन का वितरण किया गया जिसमे हिरोली ग्राम तक एसडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज द्वारा स्वयं जाकर गरीब ग्रामीणों तक राशन किट का प्रदाय किया गया था। 


दोनो अधिकारियों की कार्यशैली से जनप्रतिनिधी एवं नगर के लोग काफी प्रभावित हुए है। बीते दिनों किरंदुल में मुख्य बाजार में हुई आगजनी से प्रभावित दुकानदारों को 24 घण्टे के भीतर मुआवजा दिलवाकर एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज की नगर भर में प्रशंसा हुई थी।

Post a Comment

0 Comments