Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni
बचेली - चौपाटी में दिखने लगी रौनक चटोरो का लंबा इंतजार आखिर हुआ खत्म।
सुबह 9 से शाम 4 बजे तक पार्सल की रहेगी सुविधा बैठकर खाने में लगा प्रतिबंध।
बचेली - लॉक डाउन में संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन ने चौपाटी को बंद करवा दिया था जिसके बाद अब नए आदेश के बाद चौपाटी में रौनक दिखने लगी है। लगभग डेढ़ माह से बंद पड़ी चौपाटी में अब चटोरे पार्सल के माध्यम से ले रहे है स्वाद - दोसा,इटली, मोमोज,चाट,पावभाजी,भेल,चाउमीन,एगरोल,मंचूरियन आदि का पार्सल ले जाकर अब घर मे परिवार के साथ बैठकर चटपटे व्यंजनों का ले सकेंगे स्वाद।
आपको बता दे की जिला प्रशासन के आदेश के बाद सुबह 9 से शाम 4 बजे के बीच चौपाटी में नियमो के अनुसार दुकाने खोलने की अनुमति दी गयी है। लगभग डेढ़ माह से बन्द पड़ी थी दुकाने ,आर्थिक संकट से जूझ रहे थे दुकानदार, दुकाने खुलने से थोड़ी ही सही दुकानदारों को राहत मिलती नजर आ रही है। वही चटपटे स्वाद के शौकीनों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा था जो अब खत्म हो चुका है। चौपाटी दुकानदारो को प्रशासन ने कुछ नियम शर्तो के साथ व्यवसाय करने की अपील की है इनमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर जुर्माना लगाने की बात भी कही गयी है।
क्या है नियम
1,सिर्फ पार्सल ही दिया जाएगा बैठकर खाने पर प्रतिबंध।
2 सभी ग्राहकों एवं दुकानदारों को मास्क लगाना अनिवार्य।
3 हाँथ धोने की करनी होगी व्यवस्था।
4 दुकानदार को मास्क ग्लब्ज एवं साफ सफाई का रखना होगा ध्यान।
5 दुकान संचालको को सेनेटाइजर की करनी होगी व्यवस्था।
6 शोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा ख्याल।
7 पानी पूरी बेचे जाने पर लगाया गया है प्रतिबंध।
बचेली - चौपाटी में दिखने लगी रौनक चटोरो का लंबा इंतजार आखिर हुआ खत्म।
सुबह 9 से शाम 4 बजे तक पार्सल की रहेगी सुविधा बैठकर खाने में लगा प्रतिबंध।
बचेली - लॉक डाउन में संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन ने चौपाटी को बंद करवा दिया था जिसके बाद अब नए आदेश के बाद चौपाटी में रौनक दिखने लगी है। लगभग डेढ़ माह से बंद पड़ी चौपाटी में अब चटोरे पार्सल के माध्यम से ले रहे है स्वाद - दोसा,इटली, मोमोज,चाट,पावभाजी,भेल,चाउमीन,एगरोल,मंचूरियन आदि का पार्सल ले जाकर अब घर मे परिवार के साथ बैठकर चटपटे व्यंजनों का ले सकेंगे स्वाद।
क्या है नियम
1,सिर्फ पार्सल ही दिया जाएगा बैठकर खाने पर प्रतिबंध।
2 सभी ग्राहकों एवं दुकानदारों को मास्क लगाना अनिवार्य।
3 हाँथ धोने की करनी होगी व्यवस्था।
4 दुकानदार को मास्क ग्लब्ज एवं साफ सफाई का रखना होगा ध्यान।
5 दुकान संचालको को सेनेटाइजर की करनी होगी व्यवस्था।
6 शोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा ख्याल।
7 पानी पूरी बेचे जाने पर लगाया गया है प्रतिबंध।
0 Comments