बचेली - हैदराबाद अपोलो नर्सिंग कालेज में अध्यनरत 117 छात्राओं की हुई वापसी। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni 

बचेली - हैदराबाद अपोलो नर्सिंग कालेज में अध्यनरत 117 छात्राओं की हुई वापसी। 

बस में बैठते ही कइयों के चेहरे खिले तो कईयों की आंखे हुई नम ,प्रशासन एवं जेलबन्दी रिहाई मंच का जताया आभार। 


दंतेवाड़ा जिले की 31 छात्राओं को बचेली में 14 दिनों के लिए किया जाएगा सेंटर में कोरिनटाइन। 


बचेली - अपोलो जुबली हिल्स कालेज हैदराबाद में अध्ययनरत 117 छात्राओं की आखिर आज वापसी हो गयी। आपको बता दे की एनएमडीसी सीएसआर के द्वारा 6 जिलो की कुल 117 छत्राओं को नर्सिंग पाठ्यक्रम हेतु अपोलो कालेज ऑफ नर्सिंग जुबली हिल्स हैदराबाद भेजा गया था। छात्राओं की वापसी हेतु जेल बन्दी रिहाई मंच द्वारा 117 छात्राओं की वापसी हेतु माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ श्री भूपेश बघेल जी को ज्ञापन दिया था। 


जिसमे बस्तर जिले से 35,दंतेवाड़ा जिले से 31,बीजापुर जिले से 15,सुकमा जिले से 9,कोंडागांव जिले से 20,नारायणपुर जिले से 7 कुल 117 छत्राओं की वापसी हेतु 4 बसों को रवाना किया गया था। जिसके बाद बचेली में एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज के निर्देशानुसार जिले की इन 31 छात्राओं को नगर के समीप बने कोरिनटाइन सेंटर जो की कन्या आवासीय विद्यालय "चितालूर माँझीपारा" में स्थित है इस सेंटर में 14 दिनों के लिए कोरिनटाइन किया जाएगा। 

             एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज 

जिसके पश्चात सभी छात्राएं अपने अपने घर जा सकेंगी। एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज एवं तहसीलदार पीआर पात्र द्वारा सेंटर का पूर्ण निरीक्षण किया गया एवं एसडीएम प्रकाश भारद्वाज द्वारा पूरी व्यवस्था की देखरेख की जा रही है। जिससे बच्चो को खाने पीने से लेकर रहने तक मे किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। सभी बच्चो ने प्रशासन एवं जेलबन्दी रिहाई मंच का आभार व्यक्त किया है।









Post a Comment

0 Comments