एसडीएम एवं पालिका अध्यक्ष की पहल पर दशक बाद शुरू हुआ गांधी नगर स्थित हाट बाज़ार । dm soni bacheli

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni

एसडीएम एवं पालिका अध्यक्ष की पहल पर  दशक बाद शुरू हुआ गांधी नगर स्थित हाट बाज़ार ।



हफ्ते भर पहले मेन मार्केट में हुई थी आगजनी ।मुआवजे के बाद शिफ्ट किया गया बाजार।



बचेली/किरंदुल लौह नगरी किरंदुल में आज बुधवार को लगभग 10 वर्षों से निर्मित हाट बाज़ार आखिरकार शुरू हो ही गया। पहले दिन ही सैकड़ों की तादाद में नगरवासियों ने पहुंच कर खरीदारी की । आपको बता दे कि लगभग सप्ताह भर पहले हुई थी आगजनी लाखो का सामान जलकर हो गया था ख़ाक प्रशासन ने कोरोना संकट में आगजनी की घटना को लेकर संवेदना दिखाते हुए 24 घंटो के भीतर पीडितो को मुआवजा राशि प्रदान की थी। 


ज्ञात हो कि 3 नगर पालिका अध्यक्षों के बाद आज मृणाल राय की अध्यक्षता में और एसडीएम प्रकाश भारद्वाज की पहल के बाद हाट बाज़ार शुरू हो पाया है। आज सुबह से ही बाजार को व्यवस्थित करने एसडीएम प्रकाश भारद्वाज एवं तहसीलदार पी आर पात्रे किरंदुल पहुंचे एवं हाट बाज़ार का निरीक्षण किया और बाज़ार को व्यवस्थित करवाया साथ ही वनांचल क्षेत्रों के ग्रामीणों को खुद मास्क पहना कर संक्रमण के विषय में समझाइश भी दी। 


इस दौरान एसडीएम ने पूराने बाज़ार का भी दौरा किया और वहां स्थित सब्जी एवं फल विक्रेताओं को 3 दिन की मोहलत देकर नए बाज़ार में शिफ्ट होने को कहा ऐसा ना करने पर समान जब्त कर कार्यवाही करने की बात भी कही । पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी के पहल पर जल्द ही शुरू चौपाटी भी शुरू की जाएगी ।

वार्ड पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने एसडीएम से चौपाटी शुरू करने का आग्रह किया जिस पर एसडीएम ने तुरंत चौपाटी का दौरा कर सीएमओ नगरपालिका किरंदुल को शुरू करवाने संबंधी कार्यवाही के लिए आदेशित किया । एसडीएम ने पुराने बाज़ार के पास अतिक्रमण को हटाने की भी कार्यवाही करने की बात कहि जहां बीते हफ्ते आगजनी की घटना हुई थी । एसडीओपी देवांश राठौर ने कहा कि कोरोना संकट में सब्जी विक्रताओं को 3 दिनों का समय नए बाजार में शिफ्ट होने के लिए पर्याप्त है व्यापारियों द्वारा उपरोक्त समय में यदि नए बाजार में दुकाने नहीं लगाई जाती है तो उपरोक्त दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments