बचेली - कोरोना संकट के बीच भी जनप्रतिनिधियों द्वारा जारी है नगर में विकास कार्य। dm soni bacheli

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni 


बचेली - कोरोना संकट के बीच भी जनप्रतिनिधियों द्वारा जारी है नगर में विकास कार्य। 


नपा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ने किया सीसी रोड का भूमि पूजन नए पुल के निर्माण से 4 किलोमीटर की दूरी100 मीटर में सिमटी। 


बचेली - कोरोना संकट के बीच भी नगर में जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास कार्यो को गति प्रदान की जा रही है। आज बचेली नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव एवं उपाध्यक्ष श्री उस्मान खान द्वारा विभिन्न वार्डो में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। 

जिसमें वार्ड क्रमांक 4 में 13.53 लाख की लागत से बड़ेपारा मुख्य मार्ग से नए पुलिया तक सी सी रोड का निर्माण कार्य ,वही वार्ड क्रमांक 6 में 7.97 लाख की लागत से पाण्डुपारा से नए पुलिया तक सीसी रोड निर्माण कार्य कुल 22.52 लाख की लागत के नवीन कार्यो का भूमि पूजन किया गया ।


आपको बता दे कि इस सीसी रोड के निर्माण कार्य एवं इस नए पुल के बनने से पांडु पारा से बड़े पारा जाने हेतु ग्रामीणों को लगभग 4 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी,स्कूली बच्चों को भी लगभग 3 से 4 किलोमीटर पैदल जाना पड़ता था। अब वो दूरी महज 100 मीटर में सिमटकर रह गयी है साथ ही राजस्व कार्य हेतु एसडीएम कार्यालय एवं तहसील कार्यालय जाने वालो के लिए अब राह आसान होगी। इस निर्माण से आस पास के क्षेत्रों के लोगो मे खुशी साफ देखी जा सकती है। 



वही पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव ने पदभार ग्रहण करते ही ये साफ कर दिया था की प्रमुख समस्याओं सड़क,पानी,बिजली पर पूरा ध्यान केंद्रित रहेगा जो होता हुआ दिखाई भी दे रहा है। इस भूमि पूजन में अध्य्क्ष श्रीमती पूजा साव ,उपाध्यक्ष उस्मान खान , संजीव साव , पार्षद अप्पू कुंजाम , किरण जायसवाल, रीना दुर्गा, नरेंद्र सोनी राजेंद्र छोटू,उमेश सिंह गौतम,नगरपालिका के इंजीनियर प्रवीण साहू व अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments