Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी
बचेली - जुआरियों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 7 पकड़ाए।
बचेली - जुआरियों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 7 पकड़ाए।
अलग अलग ठिकानों से 7 जुआरी धरे गए 8 मोबाइल,नकदी व ताश की गड्डी बरामद।
बचेली - लाकडाउन में भी जुआरियों का जुआ खेलने का नशा कम नही होता दिखाई दे रहा है। पहले ऑनलाइन सट्टे पे दांव लगाया जा रहा था जिसे पुलिस के दबाव में बंद करना पड़ा उसके बाद आईपीएल भी महामारी की भेंट चढ़ गया। जिससे अब ये लोग निराश होकर रात में सुनसान जंगलों में जुआ खेलकर लोगो की बची खुची कमाई को बर्बाद करने में लगे हुए है। 30 अप्रैल रात्रि थाना प्रभारी मनीष नागर को सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोगो द्वारा बड़े पारा के जंगलों में दांव लगाया जा रहा है।
जिसके बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई जिसके बाद 2 अलग अलग ठिकानों पर तहसील ऑफिस के पीछे जंगल मे चल रहे जुए में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। थाना प्रभारी के मुताबिक कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे बावजूद इसके पुलिस के हत्थे 7 जुआरी चढ़ गए। इनके पास से अलग अलग स्थानों में फड़ से 16700,17500 रुपये कुल 34200 रुपये नकद 8 नग मोबाइल फोन एवं 2 ताश की गड्डिया एवं 4 दोपहिया वाहन बरामद किया गया है । सभी आरोपियों के ऊपर 13 (क ) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
बचेली थाना प्रभारी मनीष नागर के मुताबिक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की 2 ठिकानों पर जुआ चल रहा है। जिसके बाद अलग अलग स्थानों पर टीम गठित कर भेजी गई। जिसमें कुल 7 लोगो को गिरफ्तार किया गया है कारवाही करते हुए सभी के ऊपर 13 क जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मनीष नागर ने बताया कि गैर कानूनी कार्य करने वालो पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है। किसी भी प्रकार के गैर कानूनी कार्य करने वालो को बक्शा नही जाएगा। इस कार्यवाही में एसआई राजीव नाहर ए.एसआई सीमाचलम, ललित वर्मा, एवं अन्य पुलिसकर्मियों का सहयोग रहा।
0 Comments