बचेली - सीआरपीएफ 230 बटालियन ग्रामीणों को कोविड 19 के प्रति कर रही जागरूक। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी 


बचेली - सीआरपीएफ 230 बटालियन ग्रामीणों को कोविड 19 के प्रति कर रही जागरूक। 

भांसी में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत बांटी गई सामग्री।  

बचेली/भांसी सीआरपीएफ 230 बटालियन द्वारा जिला दंतेवाड़ा के दुर्गम व अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम भांसी में सिविक एक्शन प्रोग्राम ( कोविड 19  विशेष परियोजना ) का आयोजन श्री डीएन लाल पुलिस उपमहानिरीक्षक परिचालन दंतेवाड़ा के नेतृत्व में श्री डब्ल्यू आर जोशुआ कमांडेंट 230 वाहिनी के तत्वाधान में किया गया।


 उक्त आयोजन में ग्रामवासी एवं आसपास के गांव में रह रहे लगभग 250 से 300 ग्रामीणों ने भाग लिया। आयोजन में उपस्थित ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचने एवं इसके रोकथाम करने के लिए फेस मास्क,ग्लब्ज,सेनेटाइजर,डिटॉल साबुन, हाइड्रोक्लोरिक स्प्रे लिक्विड,बिस्किट पैकेट एवं कृषकों को विभिन्न प्रकार की सब्जियों के बीज इत्यादि सामानों का वितरण किया गया। और पूरे क्षेत्र को स्प्रे मशीन से सेनेटाइज किया गया इसके अतिरिक्त उपस्थित ग्रामीणों को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सा परीक्षण केम्प का आयोजन भी किया गया था।

जिसमें 230 वाहिनी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी नागभूषण द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यकतानुसार दवाइयों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर श्री डब्लूआर जोशुआ कमांडेंट सीआरपीएफ ने इस प्रोग्राम में ग्रामीणों को इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए उपस्थित ग्रामीणों को अच्छी तरह हैंड वाश,साबुन से अच्छी तरह हाथ की सफाई करना,मास्क लगाना एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा इस रोग से बचने के लिए और क्या-क्या उपाय किए जाने चाहिए इत्यादि के प्रति विशेष रूप से जागरूक किया। 


आयोजन में श्री चंद्रशेखर द्वितीय कमान अधिकारी सीआरपीएफ,श्री निशांत कुमार चौधरी उप कमांडेंट सीआरपीएफ,श्री पी निलाकान्त सिंह  सहायक कमांडेंट,थाना प्रभारी भांसी एवं अन्य कार्मिक अधिकारी जवान उपस्थित रहे इसके अतिरिक्त 230 वाहिनी के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से समय-समय पर स्थानीय ग्रामीणों को हर वक्त हर जरूरत में मदद देने का प्रयास करती आ रही है और आगे भी करेगी सिविक एक्शन प्रोग्राम को सफल बनाने में स्थानीय प्रशासन ने भी योगदान दिया एवं ग्राम भांसी के ग्राम प्रधान एवं स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधि ने खुशी जाहिर करते हुए सीआरपीएफ के  प्रति आभार व्यक्त किया है

Post a Comment

0 Comments