अनुसाशनहीनता की कार्यवाही के भय से सीआईएसएफ का जवान हुआ फरार। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी 


अनुसाशनहीनता की कार्यवाही के भय से सीआईएसएफ का जवान हुआ फरार। 




बचेली विभाग में फोन करके जवान ने अपने ऊपर की जा रही कार्यवाही के भय से फरार होने की कही बात ।


बचेली - बीते दिनों सीआईएसफ बचेली इकाई में पदस्थ तेलंगाना के वारंगल जिले में रहने वाले जवान महेश मार्था के फरार होने की ख़बर ने नगर में कई अफवाहों को जन्म दिया। दरअसल जवान किरंदुल परियोजना में पेट के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत के चलते भर्ती हुआ। बताया जा रहा है की उसे वेरिकोस वेन की भी लंबे समय से शिकायत थी अस्पताल से उसे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी। जिसके बाद जवान 7 मार्च की शाम बचेली अपोलो अस्पताल में दोबारा भर्ती हुआ। इस दौरान जवान के परिजन भी साथ थे दूसरे दिन जवान अस्पताल से छुट्टी लेकर अपनी यूनिट ना जाकर फरार हो गया।  जानकारी लगते ही  पुलिस एवं सीआईएसएफ बल द्वारा जवान की आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की गई। जवान के नही मिलने पर विभाग के अधिकारियों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई ।



इस संबंध में सीआईएसफ बचेली इकाई के कमांडेंट श्री निलेश कुमार ने बातचीत के दौरान बताया की जवान के द्वारा लगातार अनुशासनहीनता की शिकायतें मिल रही थी जिस पर सीआईएसफ नियमावली के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की गई थी । इसी क्रम में कार्रवाई के डर से महेश मार्था 8 मार्च को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के  बाद यूनिट में ना आकर भाग गया। इस बात की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ बचेली इकाई के द्वारा बचेली और आसपास के क्षेत्रों में उसकी खोजबीन की गई परंतु वह नहीं मिला। फरार होने के दूसरे दिन जवान ने स्वयं से विभाग में फोन कर अपने ऊपर अनुशासनहीनता की कार्रवाई किए जाने के भय से वापस इकाई में ना आकर अपने गांव जाने की बात कही है। फिलहाल जवान के परिजनों से सम्पर्क साधने की कोशिश की जा रही है। 

Post a Comment

0 Comments