जानें कोरोना ने इटली में ही क्यों सबसे ज्यादा मचाई तबाही, कहां हुई सरकार से भूल ? Dm सोनी बचेली

जानें कोरोना ने इटली में ही क्यों सबसे ज्यादा मचाई तबाही, कहां हुई सरकार से भूल ?




 कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत चीन से हुई। चीन में ही पैदा हुआ कोरोना अब पूरी दुनिया में फैल चुका है औऱ इटली के लिए यह वायरस सबसे ज्यादा घातक साबित हुआ है। इटली में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा चीन से भी ज्यादा हो गया ।. इटली की हालत से दुनिया में दहशत और बढ़ गई है और ये साबित हो गया है कि देश कोई भी हो अगर उसने कोरोना को लेकर जरा सी लापरवाही दिखाई तो अंजाम बहुत बुरा होगा। इटली में कोरोना से 3400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटों में यहां हुई 627 मौतों ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं।



हालात इतने गंभीर हैं कि मौतों का सिलसिला इटली में बढ़ता जा रहा है जबकि चीन इस पर बहुत हद तक काबू पा चुका है। 12 मार्च से इटली में लॉकडाउन है और ये कब तक है सरकार को भी इसका अंदाजा नहीं है। कोरोना वायरस किसी देश को किस तरह से लाचार बना देता है, इटली की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है।इटली में सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस का संक्रमण और मौतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इटली की आबादी करीब 6 करोड़ है। बुजुर्गों की आबादी में इटली नंबर दो पर हैं। मरने वाले ज्यादातर मरीज 70 साल के अधिक के थे। इटली में कोरोना वायरस को लेकर बड़ी लापरवाही हुई है । ऐसे में एक बात जानना जरूरी है कि इटली और चीन के बीच ऐसा क्या रिश्ता है कि कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा इटली में ही बरपा और बेकाबू हो गया। दरअल इटली में फैशन का ब़ड़ा उद्योग है। इटली कपड़ों की सप्लाई चीन से लेता है।


इटली के फैशन हाउस में बड़ी तादाद में चीनी मजदूर काम करते हैं जिनमें से ज्यादातर वुहान के नागरिक हैं। यही वजह है कि वुहान से कोरोना वायरस इटली पहुंचा और फिर इटली में तबाही मचाने लगा। कोरोना को लेकर इटली के प्रशासन की नींद देर से खुली और जब खुली तो यह तेजी से फैल चुका था। इटली में कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद अचानक मरीजों की तादाद बढ़ गई। डॉक्टरों की कमी हो गई। डॉक्टर की पढ़ाई करने वाले छात्र से लेकर नर्स तक दिन रात मरीजों को बचाने में जुट गए लेकिन जल्दी ही अस्पताल कम पड़ गए।आईसीयू में बेड कम पड़ने लगे और अस्पताल के स्टाफ भी कोरोना के संक्रमण का शिकार होने लगे। इटली ने अपनी अर्थव्यवस्था बचाने के लालच में व्यवसाय और दफ्तरों को बंद नहीं किया।


लोगों के मार्केट जाने पर पाबंदी नहीं लगाई गई और कोरोना का स्टेज 6 आने के बाद सरकार को मजबूरी में पूरी इटली में लॉक डाउन लागू करना पड़ा। इटली में सुपर मार्केट और फॉर्मेसी को छोड़कर सब कुछ बंद है। इटली में अब बिना बेहद जरूरी वजह के बाहर निकला अपराध घोषित है। चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस बिना वैध दस्तावेज के बाहर निकलने पर जेल भेज रही है और जुर्माना लगा रही है। लेकिन इटली में सख्ती को लागू करने में काफी देर हो गई और इटली में हालात बेकाबू हो गए। अब पूरी दुनिया को इटली से बड़ा सबक मिला है। अब और कोई देश इटली न बने इसकी पूरी कोशिश है ।













Post a Comment

0 Comments