बचेली - क्या लौहनगरी में भी कोरोना ने दे दी है दस्तक ? Dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी 


बचेली कोरोना को लेकर फैली अफवाह गलत साबित हुई। 

कोरिया से आई हुई युवती को लेकर अफवाह फैलाई गई थी ।




बचेली - दरसअल एक युवती जिनके बारे में बताया जा रहा था की युवती कोरिया से कुछ दिनों पूर्व ही आयी है। जिसे लेकर नगर में अफवाह फैला दी गयी थी की शायद युवती को संक्रमण है एवं उनको जांच की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर बचेली पुलिस विभाग ने जांच पड़ताल शुरू करदी जिसके बाद मामला साफ हुआ है। 



बचेली थाना प्रभारी शील आदित्य सिंह के मुताबिक युवती जनवरी में विदेश से आई थी एवं एयरपोर्ट में उनकी स्क्रिनिग भी की गई थी। युवती स्वस्थ है एवं किसी प्रकार की कोई संक्रमण जैसी चीजें नही है। थाना प्रभारी ने नगरवासियो से अपील की है कि अफवाहों को ना फैलाये जरूरी है सावधानी बरतना स्वास्थ विभाग द्वारा दिये गए निर्देशो का पालन कीजिये सावधान रहिये सुरक्षित रहिये।




Post a Comment

0 Comments