Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी
बचेली स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल, अस्पताल खुद बीमार कैसे करेंगें इलाज ?
नगरपालिका अध्यक्षा ने किया सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण जमकर लगाई फटकार।
जरूरी दवाइयां उपलब्ध नही बाहर से दवा लेने मजबूर मरीज।
देखिए वीडियो
बचेली लौहनगरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार है ऐसे में लोगो का इलाज कैसे संभव है। ग्रामीणों की मानें तो अस्पताल में सिर्फ नाम लिखकर पर्चा काट दिया जाता है और फायदा न होने पर इलाज के लिए स्थानीय अपोलो अस्पताल या बड़े शहर की दौड़ लगानी पड़ती है। खासतौर पर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी होती है।
अस्पताल में या तो महत्वपूर्ण दवाओं का टोटा है या स्टाफ का समय से अस्पताल ना आना या पर्याप्त उपकरण ना होना,मरीजो के बेड गंदे होना सफाई व्यवस्था का खराब होना। स्टाफ की कमी भी एक बड़ी वजह बनकर सामने आ रही है।
आयुर्वेदिक डाक्टर तो है परंतु उनका समय निर्धारित नही है। हफ्ते में 2 दिन ही उनकी उपस्थिति रहती है आयुर्वेदिक दवाइयां बोरो में कार्टूनों में फेंकी पड़ी है आयुर्वेदिक डाक्टर की टेबल में जमी धूल भी डाक्टर की उपस्थिति बयान करने काफी है। पीने के पानी की भारी किल्लत है वाटर कूलर तो पार्षद निधि से लगा दिया गया लेकिन दोबारा पार्षद महोदय कभी झांकने नही गए मशीन सड़ने की कगार पर है।
डाक्टर भी एक ही होने से मरीजो को परेशानी उठानी पड़ रही है। आज बचेली नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती पूजा साव ने पार्षदो एवं ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जिसमें कई खामियां निकलकर सामने आई। अध्यक्षा ने सभी स्टाफ को बुलाकर जमकर फटकार लगाई एवं अस्पताल में क्या कमियां है उसके बारे में जानकारी ली।
डाक्टर जनार्दन रेड्डी ने बताया कि लगभग 4 महीनों से जिला स्वास्थ्य विभाग दवाइयां नही भिजवा रहा है। ऐसे में बिना दवाइयों के लोगो को मजबूरी में बाहर से दवाइयां लेनी पड़ रही है। स्टाफ की कमी के चलते लेब टेक्नीशियन पर भी अतिरिक्त दबाव बना रहता है। कई उपकरण खराब है इसकी जानकारी स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को दे दी गयी है परंतु उनके द्वारा चीजे जल्द मुहैया नही करवाई जा रही है। सिरिंज डिस्पोजल मशीन खराब है। मेडिकल कचरा इकठ्ठा करने वाले प्लास्टिक बैग नही है। शुगर जांचने वाली किट नही है। कुल मिलाकर हालात बदतर है जिला स्वास्थ्य विभाग को इसपर ध्यान देने की जरूरत है।
0 Comments