बचेली - संभागीय बॉलीवाल 2020,बीजापुर ने रोमांचक मुकाबले में खिताब किया अपने नाम । dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी 



बचेली - संभागीय बॉलीवाल 2020,बीजापुर ने रोमांचक मुकाबले में खिताब किया अपने नाम । 

बॉलीवाल संघ द्वारा 25 वर्षो से किया जा रहा सफल आयोजन। 



     फाइनल मुकाबले ने दर्शकों की धड़कने बढ़ाई। 


बचेली लौह नगरी में 2 फरवरी से संभागीय बॉलीवाल प्रतियोगिता जिला बॉलीवाल संघ एवं एनएमडीसी के सहयोग से किया जा रहा था। जिसका 5 फरवरी को आज समापन किया गया मुख्य अतिथि संयुक्त महाप्रबंधक श्री के.सी गुप्ता जी की उपस्थिति में खेला गया मैच। आज का पहला मैच तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए डीवीए बचेली विरुद्ध बाल संस्था किरंदुल के मध्य खेला गया। जिसमें किरंदुल ने 2 ,1 से बचेली को हराकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया मैच बेहद ही रोमांचक रहा। 


वही आज का फाइनल मुकाबला बीजापुर विरुद्ध जगदलपुर के मध्य खेला गया जिसमें बीजापुर ने 3,2 से जगदलपुर को मात देकर प्रतियोगिता की ट्राफी पर कब्जा जमाया। दोनों ही टीमो के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला मैच इतना रोमांचक था की दर्शकों की धड़कने तेज हो गई। दर्शक मैच के दौरान नाचते रहे एवं अंत मे विजेता टीम बीजापुर के साथ फिल्मी गानों में थिरकते नजर आए मैच के समापन के पश्चात अतिथियों द्वारा पुरुस्कारों का वितरण किया गया जिसमें एकलव्य गीदम को उत्कृष्ट खेल एवं अनुसाशन के लिए 1000 नगद राशि एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरुस्कृत किया गया,तीसरे स्थान की प्राप्ति पर बाल संस्था किरंदुल को 5000 नगर राशि एवं ट्राफी देकर पुरुस्कृत किया गया,साथ ही रनरअप टीम जगदलपुर को 10,000 नगर राशि एवं ट्राफी देकर पुरुस्कृत किया गया। प्रतियोगिता की विजेता टीम बीजापुर को 20,000 नगद राशि एवं खिताबी ट्राफी देकर पुरुस्कृत किया गया। 


बेस्ट ऑलराउंडर का खिताब रवि जगदलपुर को,बेस्ट बूस्टर ओम बागी एकलव्य गीदम,बेस्ट स्मेसर रवि कड़ती बीजापुर,बेस्ट डिफेंस राजू यालम बीजापुर को पुरस्कृत किया गया। वही मैच के निर्णायक रेफरी फ्रेंकलिन,उमंत झाड़ी,सिमाचलम,उत्तम चौधरी, रणविजय प्रताप,टेबल रेफरी एवं स्कोरर श्रीमती सन्ध्या पात्रों को सम्मानित किया गया। मंच का सफल संचालन बचेली के जानेमाने कीर्तन साहू ने बेहतरीन अंदाज में किया। दर्शकों के मुताबिक फाइनल में जिस तरह के मुकाबले की उम्मीद की जा रही थी उसी प्रकार का खेल देखने को मिला सभी ने जिला बॉलीवाल संघ के लोगो को बेहतरीन आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।






















Post a Comment

0 Comments