Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी
बचेली बहाउद्दीन बने सदर मुस्ताक बने जामा मस्जिद के खजांची ।
फखरे आलम जी को निर्विरोध सचिव चुना गया।
लौह नगरी बचेली में अहले सुन्नत वल जमात जामा मस्जिद में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई । सदर के पद के लिए जनाब बहाउद्दीन अहमद और तौहीद रजा चुनाव के मैदान पे आमने सामने थे वही खजांची पद के लिए मो. मुस्ताक , शेख मिनहाज , नफीज कुरैशी और मो. शौकत कुल मिला कर खजांची पद के लिए 4 लोग मैदान पे आमने सामने थे और सेक्रेटरी पद के लिए जामा मस्जिद के आवाम ने जनाब फखरे आलम जी को निर्विरोध रूप से चुन लिया था जिससे उस पद को चुनावी प्रक्रिया पे नही लिया गया । जुमा के नमाज के बाद मतदान प्रक्रिया पूरी की गई और लगभग 3 बजे गिनती कर उसका परिणाम घोषित किया गया। सदर पद के लिए बहाउद्दीन अहमद को 47 मत प्राप्त हुए और तौहीद रजा को 11 मत प्राप्त हुए और इस तरह बहाउद्दीन विजेता घोषित हुए । और खजांची पद के लिए मो. मुस्ताक को 31 मत प्राप्त हुए मो. शौकत को 15 मत प्राप्त हुए। शेख मिनहाज को 13 मत एवं नफीज कुरैशी को 01 मत प्राप्त हुआ इस तरह से मोहम्मद मुस्ताक को विजेता घोषित किया गया। अहले सुन्नत वल जमात जामा मस्जिद के पद इस प्रकार से है
सदर जनाब बहाहुद्दीन अहमद साहब (47) मत
सचिव जनाब फखरे आलम साहब (निर्विरोध)
और खजांची जनाब मोहम्मद मुस्ताक साहब ( 31)मत
बचेली बहाउद्दीन बने सदर मुस्ताक बने जामा मस्जिद के खजांची ।
फखरे आलम जी को निर्विरोध सचिव चुना गया।
लौह नगरी बचेली में अहले सुन्नत वल जमात जामा मस्जिद में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई । सदर के पद के लिए जनाब बहाउद्दीन अहमद और तौहीद रजा चुनाव के मैदान पे आमने सामने थे वही खजांची पद के लिए मो. मुस्ताक , शेख मिनहाज , नफीज कुरैशी और मो. शौकत कुल मिला कर खजांची पद के लिए 4 लोग मैदान पे आमने सामने थे और सेक्रेटरी पद के लिए जामा मस्जिद के आवाम ने जनाब फखरे आलम जी को निर्विरोध रूप से चुन लिया था जिससे उस पद को चुनावी प्रक्रिया पे नही लिया गया । जुमा के नमाज के बाद मतदान प्रक्रिया पूरी की गई और लगभग 3 बजे गिनती कर उसका परिणाम घोषित किया गया। सदर पद के लिए बहाउद्दीन अहमद को 47 मत प्राप्त हुए और तौहीद रजा को 11 मत प्राप्त हुए और इस तरह बहाउद्दीन विजेता घोषित हुए । और खजांची पद के लिए मो. मुस्ताक को 31 मत प्राप्त हुए मो. शौकत को 15 मत प्राप्त हुए। शेख मिनहाज को 13 मत एवं नफीज कुरैशी को 01 मत प्राप्त हुआ इस तरह से मोहम्मद मुस्ताक को विजेता घोषित किया गया। अहले सुन्नत वल जमात जामा मस्जिद के पद इस प्रकार से है
सदर जनाब बहाहुद्दीन अहमद साहब (47) मत
सचिव जनाब फखरे आलम साहब (निर्विरोध)
और खजांची जनाब मोहम्मद मुस्ताक साहब ( 31)मत
0 Comments