Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी
ओम नमः शिवाय के जयघोष से गुंजी लौहनगरी शिवालयों में उमड़ा भक्तो का रैला।
गाजे बाजे के साथ भूतो,राक्षसो,यमराज,चित्रगुप्त, एवं शिव परिवार का वेश धारण कर निकली शिवजी की बारात ।
पुराना मार्किट स्थित शिव मंदिर
बचेली लौह नगरी में महाशिवरात्रि पर्व भोले के भक्तों ने पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाई। सुबह से शाम तक शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ता दिखाई दिया। शिव भक्तों ने पूरे विधि विधान से भगवान शिव की आराधना कर पुष्प,बिल्व पत्र,आख पत्र,आदि से भगवान का श्रृंगार किया एवं जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक सहित शिव लिंग पर रुद्राभिषेक कर महामृत्युंजय मंत्रो का जाप भी किया।
आरईएस कालोनी स्थित शिव मंदिर
देर शाम तक शिवालयों में घन्टा घडियाल और बम- बम भोले के उद्घोष से गूंजते रहे। आपको बता दे की महाशिवरात्रि का पर्व महादेव की पूजा अर्चना की दृष्टि से उत्तम माना गया है। इस वर्ष यह तिथि शुक्रवार के दिन अत्यंत हु शुभ संयोग में आई है।
रेलवे स्थित श्री लिंगेश्वर मंदिर
बचेली स्थित रेलवे श्री लिंगेश्वर मंदिर,पुराना मार्किट शिव मंदिर,आरईएस कालोनी दुर्गा मंदिर,सिम्प्लेक्स नाला शिव मंदिर,सीआईएसएफ शिव मंदिर,नेरली स्थित शिव मंदिर,आकाश नगर स्थित शिव मंदिर,फारेस्ट कालोनी शिव मंदिर,हनुमान मंदिर स्थित शिव मंदिर,राम मंदिर स्थित शिव मंदिर,आकाश नगर स्थित शिव मंदिर में शिव भक्तों ने बड़ी संख्या में भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
नगर के लिंगेश्वर मंदिर में दोपहर को शिव भगवान की आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई जिसमे कलाकारों ने शिव की टोली का रूप धारण किया हुआ था जिसमे नंदी एवं भूतो राक्षसों यमराज,चित्रगुप्त, राम सीता,गणेश,का वेश धारण कर कलाकारों ने सबका मन मोह लिया। इस बार विशेष कार्टून कैरेक्टर मोटू पतलू भी आकर्षण का केंद्र रहे ।
ओम नमः शिवाय के जयघोष से गुंजी लौहनगरी शिवालयों में उमड़ा भक्तो का रैला।
गाजे बाजे के साथ भूतो,राक्षसो,यमराज,चित्रगुप्त, एवं शिव परिवार का वेश धारण कर निकली शिवजी की बारात ।
पुराना मार्किट स्थित शिव मंदिर
बचेली लौह नगरी में महाशिवरात्रि पर्व भोले के भक्तों ने पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाई। सुबह से शाम तक शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ता दिखाई दिया। शिव भक्तों ने पूरे विधि विधान से भगवान शिव की आराधना कर पुष्प,बिल्व पत्र,आख पत्र,आदि से भगवान का श्रृंगार किया एवं जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक सहित शिव लिंग पर रुद्राभिषेक कर महामृत्युंजय मंत्रो का जाप भी किया।
आरईएस कालोनी स्थित शिव मंदिर
देर शाम तक शिवालयों में घन्टा घडियाल और बम- बम भोले के उद्घोष से गूंजते रहे। आपको बता दे की महाशिवरात्रि का पर्व महादेव की पूजा अर्चना की दृष्टि से उत्तम माना गया है। इस वर्ष यह तिथि शुक्रवार के दिन अत्यंत हु शुभ संयोग में आई है।
रेलवे स्थित श्री लिंगेश्वर मंदिर
बचेली स्थित रेलवे श्री लिंगेश्वर मंदिर,पुराना मार्किट शिव मंदिर,आरईएस कालोनी दुर्गा मंदिर,सिम्प्लेक्स नाला शिव मंदिर,सीआईएसएफ शिव मंदिर,नेरली स्थित शिव मंदिर,आकाश नगर स्थित शिव मंदिर,फारेस्ट कालोनी शिव मंदिर,हनुमान मंदिर स्थित शिव मंदिर,राम मंदिर स्थित शिव मंदिर,आकाश नगर स्थित शिव मंदिर में शिव भक्तों ने बड़ी संख्या में भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
नेरली घाटी सीआरपीएफ शिव मंदिर
नपा अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव द्वारा शिव पार्वती जी की टोली का मुंह मीठा करवाकर शोभायात्रा की शुरुआत की गई।
राम मंदिर स्थित शिव मंदिर
आकाश नगर स्थित शिव मंदिर
आपको बता दे की इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से मंदिर कमेटी,एनएमडीसी, जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि,पुलिसविभाग,व्यापारी,ठेकेदार,स्वसहायता समूह की महिलाओं,एन.सी.सी ,ए.सी.सी के युवक युवतियों का भरपूर सहयोग रहता है ।
0 Comments