Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी
बचेली - वार्ड क्रमांक 9 लेबरहार्ट में सोसायटी प्रांगण में छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री माननीय भूपेश बघेल जी की कुपोषण को खत्म करने की "मधुर गुड़ वितरण" योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 2 किलो गुड़ वितरण किया गया। इस अभियान में बचेली की नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव,उपाध्यक्ष उस्मान खान कांग्रेसी पार्षद बीना साहू,दमयंती साहू,किरण जायसवाल,रीना दुर्गा,अप्पू कुंजाम,मनोज साहा,लालकुमार बघेल,सभी एल्डरमेन वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता संजीव साव,सन्तोष दुबे,मुर्गेश रेड्डी,नरेंद्र सोनी,जीतू चौधरी,महिला कांग्रेसी कार्यकर्ता आदि की उपस्थिति रही।
आपको बता दे की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुपोषण को नक्सलवाद से बड़ी चुनौती मानते हैं और यही कारण है कि इसके खात्मे के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं। अब बस्तर में कुपोषण को खत्म करने के लिए 'गुड़' को हथियार बनाया जा रहा है। इसके लिए 'मधुर गुड़ योजना' शुरू की गई है। छत्तीसगढ़ में कुपोषण एक बड़ी समस्या है और जो आंकड़े सामने हैं, वे डरवाने हैं। यहां के 37 फीसदी बच्चे कुपोषित हैं, तो वहीं 41 फीसदी महिलाएं खून की कमी अर्थात एनीमिया से पीड़ित हैं।
सरकार ने बस्तर क्षेत्र के सात जिलों में कुपोषण और एनीमिया का मुकाबला करने के लिए 'मधुर गुड़ योजना' की शुरुआत की है। जानकारी के मुताबिक इस योजना से छह लाख 59 हजार से अधिक गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा। प्रत्येक गरीब परिवार को 17 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से दो किलोग्राम गुड़ प्रतिमाह दिया जाएगा। इस योजना में हर साल 15 हजार 800 टन गुड़ बांटा जाएगा और इस पर 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इससे विटामिन सी और आयरन की कमी दूर की जा सकेगी। कुपोषण और एनीमिया के बड़े कारक मलेरिया से मुक्ति के भी प्रयास हो रहे हैं ।
बचेली - वार्ड क्रमांक 9 में 'मधुर गुड़ योजना' के तहत गुड़ वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
मुख्य मंत्री के बस्तर को कुपोषण से मुक्त करने का सपना साकार करने अभियान जारी 17 रुपये किलो में एक परिवार को प्रतिमाह 2 किलो गुड़ दिया जा रहा ।
बचेली - वार्ड क्रमांक 9 लेबरहार्ट में सोसायटी प्रांगण में छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री माननीय भूपेश बघेल जी की कुपोषण को खत्म करने की "मधुर गुड़ वितरण" योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 2 किलो गुड़ वितरण किया गया। इस अभियान में बचेली की नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव,उपाध्यक्ष उस्मान खान कांग्रेसी पार्षद बीना साहू,दमयंती साहू,किरण जायसवाल,रीना दुर्गा,अप्पू कुंजाम,मनोज साहा,लालकुमार बघेल,सभी एल्डरमेन वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता संजीव साव,सन्तोष दुबे,मुर्गेश रेड्डी,नरेंद्र सोनी,जीतू चौधरी,महिला कांग्रेसी कार्यकर्ता आदि की उपस्थिति रही।
आपको बता दे की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुपोषण को नक्सलवाद से बड़ी चुनौती मानते हैं और यही कारण है कि इसके खात्मे के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं। अब बस्तर में कुपोषण को खत्म करने के लिए 'गुड़' को हथियार बनाया जा रहा है। इसके लिए 'मधुर गुड़ योजना' शुरू की गई है। छत्तीसगढ़ में कुपोषण एक बड़ी समस्या है और जो आंकड़े सामने हैं, वे डरवाने हैं। यहां के 37 फीसदी बच्चे कुपोषित हैं, तो वहीं 41 फीसदी महिलाएं खून की कमी अर्थात एनीमिया से पीड़ित हैं।
सरकार ने बस्तर क्षेत्र के सात जिलों में कुपोषण और एनीमिया का मुकाबला करने के लिए 'मधुर गुड़ योजना' की शुरुआत की है। जानकारी के मुताबिक इस योजना से छह लाख 59 हजार से अधिक गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा। प्रत्येक गरीब परिवार को 17 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से दो किलोग्राम गुड़ प्रतिमाह दिया जाएगा। इस योजना में हर साल 15 हजार 800 टन गुड़ बांटा जाएगा और इस पर 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इससे विटामिन सी और आयरन की कमी दूर की जा सकेगी। कुपोषण और एनीमिया के बड़े कारक मलेरिया से मुक्ति के भी प्रयास हो रहे हैं ।
0 Comments