बचेली - देश का 71वां गणतंत्र दिवस केंद्रीय विद्यालय में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी


बचेली - देश का 71वां गणतंत्र दिवस केंद्रीय विद्यालय में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।  



अधिशासी निदेशक श्री ए.के प्रजापति के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम। 

लौह नगरी में एनएमडीसी लिमिटेड बैलाडीला आयरन ओर माईन बचेली के केंद्रीय विद्यालय मैदान में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ देश का 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एनएमडीसी परियोजना के अधिशासी निदेशक श्री एके प्रजापति एवं एनएमडीसी के वरिष्ठ कर्मचारी द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया।

 एवं परेड का निरीक्षण करने के पश्चात परेड की सलामी ली।  मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में समस्त नागवासियो को 71वें गणतंत्र दिवस की सुभकामनाये दी। एवं हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश के महान नेताओ के संघर्ष एवं समर्पण को याद किया। 


अनेकता में एकता की बात कहते हुए भारत के लोकतंत्र को बनाये रखने की अपील की साथ ही एनएमडीसी के मिशन,उपलब्धियों,प्राप्त पुरुस्कारों,एवं सीएसआर मद से किये गए विकास कार्यो का उल्लेख किया। सभी विद्यालयों के शिक्षकों को उनके गुरुत्तर दायित्व के लिए एवं उन विद्यार्थियों को भी शुभकामनाएं दी जिन्होंने शिक्षा ,खेलकूद,आदि में बचेली का पूरे राज्यो एवं राष्ट्र मे नाम रौशन किया। 



सीआईएसएफ जवानों को बधाई दी जो अपनी जानमाल की परवाह के बैगर परियोजना की सुरक्षा हेतु तैनात रहते है। इस बीच स्कूली बच्चो द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसमे बाल शिखर,प्रकाश विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय,डीएवी पब्लिक स्कूल,शामिल रहे वही सीआईएसएफ बल के फायर फाइटर द्वारा आग बुझाने के विषय पर बेहतरीन प्रस्तुति दी गई।


 आपको बता दे कि इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यो के पारंपरिक पकवानो के स्टाल लगाए जाते है जिसका लोगो को साल भर इंतजार रहता है। 



समिति द्वारा लगाए गए स्टाल की वीडियो

इस बार जागृति महिला स्वसहायता समूह,केरला समाज,उत्कल कला साहित्य संस्था,उत्तरप्रदेश, बिहार सांस्कृतिक समिति,जनजाति अनुसूचित जाति कर्मचारी कल्याण समिति,छत्तीसगढ़ संस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति,आदिवासी महिला समिति ,आदिवासी संघ, द्वारा पारंपरिक पकवान बनाये गए थे जो कि आकर्षण का केंद्र रहे।

 स्कूली बच्चो के द्वारा किये गए कार्यक्रम की वीडियो

कार्यक्रम के समापन से पूर्व सम्मान एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। महिलाओ एवं पुरुषों के लिए विभिन्न खेलो का आयोजन हुआ।

          सीआईएसएफ के द्वारा किया गया प्रदर्शन

Post a Comment

0 Comments