Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी
बचेली गोंडवाना समाज बहुउद्देश्यीय नवीन सभागार का सुभारम्भ।
वार्षिक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया।
बचेली - वार्ड क्रमांक में स्थित गोंडवाना समाज का वार्षिक स्नेह मिलन एवं गोंडवाना समाज भवन प्रांगण में समाज के बहुउद्देश्यीय नवीन सभागार का लोकार्पण मुख्य अतिथि एनएमडीसी परियोजना के अधिशासी निदेशक श्री ए.के प्रजापति के करकमलों द्वारा किया गया।
समाज की महिलाओ ने मुख्य द्वार पर पारंपरिक रूप से मुख्य अतिथि के चरण धोकर उनका स्वागत किया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उप महाप्रबंधक सिविल एम चौकसे,सीएसआर के उप महाप्रबंधक सुनील उपाध्याय,एस के पांडे,एमएम अग्रवाल,गौरव अग्रवाल,जी की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पिंटू राम उइके की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सर्व प्रथम आये हुए अतिथियों का पारंपरिक तरीके से चावल हल्दी का तिलक कर इडु पुंगार ( महुए के फूल की ) माला पहनाकर पागा बांधकर स्वागत किया गया। उसके पश्चात नवीन सभागार का फीता काटकर लोकार्पण किया गया।
समाज के बच्चो,नेरली के स्कूली बच्चो एवं समाज की महिलाओ द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए बच्चो द्वारा आदिवासी लोकगीतों की धुन पर नृत्य करते देख अतिथियों ने खूब सराहा।
मंच के माध्यम से अधिशासी निदेशक श्री ए.के प्रजापति एवं सीएसआर उपमहाप्रबंधक सुनील उपाध्याय ने गोंडवाना समाज को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पुरातन काल से ही आदिवासी संस्कृति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करी एवं पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर आदिवासी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी बखान किया।
एनएमडीसी सीएसआर के माध्यम से स्थानीय लोगो के लिए जो विकास कार्य,एवं शिक्षा के क्षेत्र में जो भी कार्य कर रही है एवं बैलाडीला कामधेनु परियोजना का स्थानीय ग्रामीणों को जो लाभ पहुंचा है उसकी जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी ने एक साथ सुरुचि भोज का आनंद लिया। मंच का सफल संचालन तुलसी ठाकुर ने किया।
सचिव प्रतिवेदन- श्री संतोष ठाकुर।
अध्यक्ष, गोंडवाना समाज किरन्दुल-कोमरा जी।
डाक्टर- जगत ठाकुर।
सामाजिक कार्यकर्ता- श्री कमलेश कुंजाम।
सामाजिक कार्यकर्ता- श्रीमती सोना मरकाम ।
श्री पीन्टू राम उईके ।
आभार व्यक्त - श्री जय सिंह नेताम ( अध्यक्ष, गोंडवाना समाज) आसमानु मरकाम, मुनेश भास्कर, घनश्याम ध्रुव, दिलीप नाग, तुलसी नेताम की आयोजन में मुख्य भूमिका रही।
बचेली गोंडवाना समाज बहुउद्देश्यीय नवीन सभागार का सुभारम्भ।
वार्षिक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया।
समाज की महिलाओ ने मुख्य द्वार पर पारंपरिक रूप से मुख्य अतिथि के चरण धोकर उनका स्वागत किया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उप महाप्रबंधक सिविल एम चौकसे,सीएसआर के उप महाप्रबंधक सुनील उपाध्याय,एस के पांडे,एमएम अग्रवाल,गौरव अग्रवाल,जी की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पिंटू राम उइके की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सर्व प्रथम आये हुए अतिथियों का पारंपरिक तरीके से चावल हल्दी का तिलक कर इडु पुंगार ( महुए के फूल की ) माला पहनाकर पागा बांधकर स्वागत किया गया। उसके पश्चात नवीन सभागार का फीता काटकर लोकार्पण किया गया।
समाज के बच्चो,नेरली के स्कूली बच्चो एवं समाज की महिलाओ द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए बच्चो द्वारा आदिवासी लोकगीतों की धुन पर नृत्य करते देख अतिथियों ने खूब सराहा।
एनएमडीसी सीएसआर के माध्यम से स्थानीय लोगो के लिए जो विकास कार्य,एवं शिक्षा के क्षेत्र में जो भी कार्य कर रही है एवं बैलाडीला कामधेनु परियोजना का स्थानीय ग्रामीणों को जो लाभ पहुंचा है उसकी जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी ने एक साथ सुरुचि भोज का आनंद लिया। मंच का सफल संचालन तुलसी ठाकुर ने किया।
सचिव प्रतिवेदन- श्री संतोष ठाकुर।
अध्यक्ष, गोंडवाना समाज किरन्दुल-कोमरा जी।
डाक्टर- जगत ठाकुर।
सामाजिक कार्यकर्ता- श्री कमलेश कुंजाम।
सामाजिक कार्यकर्ता- श्रीमती सोना मरकाम ।
श्री पीन्टू राम उईके ।
आभार व्यक्त - श्री जय सिंह नेताम ( अध्यक्ष, गोंडवाना समाज) आसमानु मरकाम, मुनेश भास्कर, घनश्याम ध्रुव, दिलीप नाग, तुलसी नेताम की आयोजन में मुख्य भूमिका रही।
0 Comments