Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी
बचेली सिख समाज ने धूम धाम से मनाई लोहड़ी पारंपरिक लोक गीतों के बीच अग्नि परिक्रमा कर किया लोहड़ी का स्वागत ।
वीडियो क्लिक करे इस समय रेवड़ी,मूंगफली,लावा,तिल, आदि को अग्नि में में भेंट करने के पश्चात प्रसाद के रूप में सेवन किया जाता है। आपको बता दें की लोहड़ी का त्यौहार पंजाबियों तथा हरयानी लोगो का प्रमुख त्यौहार माना जाता है। यह लोहड़ी का त्यौहार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू काश्मीर और हिमांचल में धूम धाम तथा हर्षोलाससे मनाया जाता हैं। यह त्यौहार मकर संक्राति से एक दिन पहले 13 जनवरी को हर वर्ष मनाया जाता हैं।
बचेली सिख समाज ने धूम धाम से मनाई लोहड़ी पारंपरिक लोक गीतों के बीच अग्नि परिक्रमा कर किया लोहड़ी का स्वागत ।
बचेली गुरुद्वारा प्रांगण में सिख समाज के लोगो द्वारा लोहड़ी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सर्व प्रथम ज्ञानी जी द्वारा गुरुद्वारे में अरदास की गई जिसमें बचेली एवं पूरे देश के लिए अमन चैन की प्रार्थना की गई। उसके पश्चात सिख समुदाय की महिलाओ,पुरुषों,एवं बच्चो ने आग जलाकर घेरा लगाकर पारंपरिक गीतों से लोहड़ी का स्वागत किया।
जिन परिवारों में लड़के का विवाह होता है अथवा जिन्हें पुत्र प्राप्ति होती है,वो खुशियां मनाते हुए प्रसाद चढ़ाकर उपस्थित लोगों में बांटते है। उपस्थित प्रत्येक परिवार अग्नि की परिक्रमा करता है।
वीडियो क्लिक करे
जिन परिवारों में लड़के का विवाह होता है अथवा जिन्हें पुत्र प्राप्ति होती है,वो खुशियां मनाते हुए प्रसाद चढ़ाकर उपस्थित लोगों में बांटते है। उपस्थित प्रत्येक परिवार अग्नि की परिक्रमा करता है।
वीडियो क्लिक करे इस समय रेवड़ी,मूंगफली,लावा,तिल, आदि को अग्नि में में भेंट करने के पश्चात प्रसाद के रूप में सेवन किया जाता है। आपको बता दें की लोहड़ी का त्यौहार पंजाबियों तथा हरयानी लोगो का प्रमुख त्यौहार माना जाता है। यह लोहड़ी का त्यौहार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू काश्मीर और हिमांचल में धूम धाम तथा हर्षोलाससे मनाया जाता हैं। यह त्यौहार मकर संक्राति से एक दिन पहले 13 जनवरी को हर वर्ष मनाया जाता हैं।
0 Comments