Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni
बचेली रेबल्स फुटबॉल क्लब टूर्नामनेट के खिताब पर बरगढ़ ओडिशा ने जमाया कब्जा ।
बचेली। रेबेल्स फुटबॉल क्लब एवं एनएमडीसी के तत्वावधान में फुटबॉल मैदान में चल रहे अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब ओडिशा की टीम यूनाइेड क्लब बरगढ़ ने अपने नाम किया। बुधवार को फाइनल मुकाबला बरगढ़ व सि.वाई.ए जैपुर के मध्य खेला गया।
बरगढ़ की ओर से पेनाल्टी में पहला गोल शांबा ने किया उसके बाद संजीत खर्रा ने दो गोल किये। इस प्रकार बरगढ़ की टीम ने जैपुर को 3-0 से हराया। फाइनल मैच देखने दर्शकों की भारी भीड़ मैदान में जुटी रही। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप एनएमडीसी बचेली परियोजना के संयुक्त महाप्रबंधक पीके मजुमदार,विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव,डॉ एस एम हक,एम चौकसे,कमांडेंट चंद्रशेखर, केसी गुप्ता,टीजे शंकर राव,देबाशीष पॉल, पार्षद निर्मला तिर्की,पार्षद किरण जयसवाल,पार्षद बीना साहू,पार्षद अर्चना उइके,पार्षद फ़िरोज़ नवाब,पूर्व पार्षद संजीव साव की उपस्थिति में मैच प्रारंभ किया गया ।
सर्व प्रथम मंचासीन अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्र गान के साथ मैच की शुरुआत की गई मैच में शुरुआत से ही बरगढ़ की टीम जैपुर पर हावी रही। अंततः मैच बरगढ़ ने 3,0 से अपने नाम किया मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा विजेता टीम को इनाम की राशि 50 हजार रूपये तथा उपविजेता टीम को 35 हजार रूपये के साथ ट्रॉफी भी दी गयी।
बरगढ़ टीम के खिलाड़ी संजु बरगढ़ को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट डिफेंस नवीन, बेस्ट मीड फिल्डर जैपुर के मिंकू, इस पूरी प्रतियोगिता में 6 गोल दागने वाले बचेली एनएफसी के टेरी को बेस्ट स्कोरर सहित अन्य को सांत्वना पुरूस्कार दिये गये। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने दोनो ही टीमो को बधाई दी साथ ही बेहतरीन आयोजन के लिए रेबल्स फुटबॉल क्लब के सदस्यो को भी बधाई दी।
आपको बता दे कि इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमो ने भाग लिया था। जिसमे
1नवरंगपुर
2 एनएफसी बचेली
3साप एकेडमी वैज़ाग
4 दामनजोड़ी
5 सी.वाय.ए जैपुर
6रेबल्स क्लब बचेली
7एलवाईसी एफसी पाउडा
8नेताजी क्लब गिरला
9बी.एफ.सी.किरंदुल
10स्पोर्ट्स क्लब नगरनार
11यूनाइटेड क्लब बरगढ़
12कोरापुट
13बी.एम.वाई चरोदा
14स्पोर्ट्स क्लब कोटपाड़
15 एन.एफ.सी नारायणपुर
16 खुरदा रोड़
पहला सेमीफाइनल सि.वाई.ए जैपुर विरुद्ध एन.एफ.सी बचेली के मध्य खेला गया था जिसमे 1,1 से मैच ड्रॉ हुआ टाईब्रेकर में जैपुर ने 3,2 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई वही दुसरा सेमीफाइनल मुकाबला बरगढ़ विरुद्ध चरोदा के बीच खेला गया जिसमें बरगढ़ ने 6,0 से जीत हासिल की एवं फाइनल में जैपुर को हराकर विजेता बना।
0 Comments