Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही
बचेली के इस स्नेक कैचर के हैं खूब चर्चे अब तक हजारो सांप पकड़ चुके है प्रेम कुमार ठाकुर।
बचेली लौह नगरी में इन दिनों स्नेक मैन के नाम से मशहूर प्रेम ठाकुर की खूब चर्चा हो रही है। ,एनएमडीसी में कार्यरत कर्मचारी प्रेम ठाकुर अपनी ड्यूटी के साथ साथ सामाजिक दायित्व भी बखूबी निभा रहे है वही एक ओर जहरीले और खतरनाक सांपो से हर कोई नफरत करता है। अपने बचाव तथा कभी-कभी शौक के लिए लोग उनकी हत्या कर देते हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो उन्हें बंधक बनाकर उनकी नुमाइश कर अपना जीवनयापन करते हैं। क्या सांपो को प्राकृतिक रूप से जीने का हक नहीं हैं ऐसी बातों से दुखी होकर शहर के प्रेम कुमार ठाकुर ने सांपों के जीवन को संरक्षित रखने के लिए पिछले 10 वर्षो से काम कर रहे है । उन्होंने अब तक हजार से ज्यादा सांपों का पकड़कर सुरक्षित स्थान में छोड़कर उनका जीवन बचाया हैं।
आपको बता दे की एनएमडीसी में नौकरी के पहले प्रेम ठाकुर छत्तीसगढ़ पुलिस में भी अपनी सेवाएं दे चुके है। लोगों के डर और सांप के प्रति नफरत को मिटाने के लिए प्रेम ठाकुर लोगों में जागरूकता फैला रहे है। बचेली में जहां भी उनको जानकारी होती हैं वहां वे उन्हें बचाने पहुंच जाते है। सांपों की हरकत को देखकर ही प्रेम ठाकुर अंदाजा लगा लेते हैं कि सांप जहरीला है की नहीं। उसके बाद ही वह उन्हें पकडऩे में जुट जाते है। सांप पकड़ने के सभी हाईटेक उपकरण प्रेम ने खुद खरीदे है।
35 वर्षीय प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया की। सांपो को देखकर उनके मन में उनको जानने की जिज्ञासा हुई। उन्होंने यूट्यूब, समाचार पत्र, पुस्तक आदि के माध्यम से उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश की। जिसमें पता चला कि पांच प्रकार के सांप ऐसे होते हैं जिनमें जहर होता हैं जैसे की करैत,रसल वाइपर,कोबरा,सोसकेल वाइपर,अहिराज,बम्बू पिट वाइपर आदि जिसके काटने से लोगों की मौत तक हो सकती हैं। सांपो को जिंदा पकड़ने में जान का खतरा बहुत है एक दर्जन सांपो ने प्रेम ठाकुर को काटा भी है किस्मत से सभी जहरीले नही थे प्रेम के मुताबिक सांप अपनी जान बचाने के लिए ही हमला करते है बिना वजह किसी को काटते नही है सांपो के जहर से जीवन रक्षक दवाइयां भी बनाई जाती है। जानकारी के अभाव में लोग डर से सांपों को मार डालते हैं जो की सही नही है।
बचेली के इस स्नेक कैचर के हैं खूब चर्चे अब तक हजारो सांप पकड़ चुके है प्रेम कुमार ठाकुर।
आपको बता दे की एनएमडीसी में नौकरी के पहले प्रेम ठाकुर छत्तीसगढ़ पुलिस में भी अपनी सेवाएं दे चुके है। लोगों के डर और सांप के प्रति नफरत को मिटाने के लिए प्रेम ठाकुर लोगों में जागरूकता फैला रहे है। बचेली में जहां भी उनको जानकारी होती हैं वहां वे उन्हें बचाने पहुंच जाते है। सांपों की हरकत को देखकर ही प्रेम ठाकुर अंदाजा लगा लेते हैं कि सांप जहरीला है की नहीं। उसके बाद ही वह उन्हें पकडऩे में जुट जाते है। सांप पकड़ने के सभी हाईटेक उपकरण प्रेम ने खुद खरीदे है।
35 वर्षीय प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया की। सांपो को देखकर उनके मन में उनको जानने की जिज्ञासा हुई। उन्होंने यूट्यूब, समाचार पत्र, पुस्तक आदि के माध्यम से उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश की। जिसमें पता चला कि पांच प्रकार के सांप ऐसे होते हैं जिनमें जहर होता हैं जैसे की करैत,रसल वाइपर,कोबरा,सोसकेल वाइपर,अहिराज,बम्बू पिट वाइपर आदि जिसके काटने से लोगों की मौत तक हो सकती हैं। सांपो को जिंदा पकड़ने में जान का खतरा बहुत है एक दर्जन सांपो ने प्रेम ठाकुर को काटा भी है किस्मत से सभी जहरीले नही थे प्रेम के मुताबिक सांप अपनी जान बचाने के लिए ही हमला करते है बिना वजह किसी को काटते नही है सांपो के जहर से जीवन रक्षक दवाइयां भी बनाई जाती है। जानकारी के अभाव में लोग डर से सांपों को मार डालते हैं जो की सही नही है।
0 Comments