बचेली एनएमडीसी,अपोलो अस्पताल की सार्थक पहल आश्रम के बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही


बचेली एनएमडीसी,अपोलो अस्पताल की  सार्थक पहल आश्रम के बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण। 


बचेली शासकीय नवीन कन्या आश्रम पीना बचेली में एनएमडीसी सीएसआर विभाग एवं अपोलो अस्पताल के संयुक्त प्रयास से 263 स्कूली बच्चों का शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमे बच्चों का मलेरिया,एच.बी आदि की जांच सहित बीमार बच्चों को दवाइयां भी दी गयी । कुछ स्कूली बच्चों को मलेरिया की पुष्टि होने के बाद अपोलो अस्पताल में दाखिल किया गया आपको बता दे की पीना बचेली के इस आश्रम में काफी दिनों से बच्चों के बीमार होने की शिकायते मिल रही थी। आये दिन इस आश्रम से दर्जनों बच्चे अपोलो अस्पताल में भर्ती किये जा रहे थे। ज्यादातर मामलों में बच्चें मलेरिया बुखार से पीड़ित थे।


 इसके बाद एनएमडीसी सीएसआर विभाग एवं अपोलो अस्पताल के सीएमए डॉक्टर हक़ ने इस पीना बचेली के आश्रम में जाकर स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही एनएमडीसी सिविल विभाग के द्वारा आश्रम के आस पास मलेरिया के रोकथाम हेतु दवाइयों का छिड़काव किया गया साथ ही मच्छरों से बचाव के तरीकों के बारे में आश्रम प्रबंधन को जानकारी भी प्रदान की गई। 


इस अवसर पर सरपंच सुखराम, आदिवासी समाज के कामो कुंजाम,एनएमडीसी सीएसआर के सुनील उपाध्याय,अपोलो अस्पताल प्रबंधन के डॉक्टर एसएम हक़ सहित पूरी टीम उपस्थित रही।





Post a Comment

0 Comments