Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही
Dm सोनी बचेली
Dm सोनी बचेली
230 सीआरपीएफ गामावाड़ा में लघुकथाओं के माध्यम से सरकार की योजनाओ का कर रहे प्रसार।
230वी सीआरपीएफ बटालियन के तत्वाधान में केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकास के परियोजनाओं के लघु कथाओं के माध्यम से अपने कार्यक्षेत्र में प्रसारित किया जा रहा है इस कार्यक्रम के दौरान निम्नलिखित विषयों पर लघु कथाओं का प्रसारित किया जा रहा है। जिसके तहत गढ़ता देश बढ़ता देश, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, आंसू और मुस्कान,जीवन रेखा,उज्ज्वल भारत, मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना प्रत्येक लघुकथाओं मैं अभिनेताओं और अभिनेत्रियों द्वारा कथानक के आधार पर सीआरपीएफ द्वारा निभाई गई भूमिका को नाटक के माध्यम से संक्षिप्त रूप में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
प्रसारित संदेशों का प्रभावी प्रचार प्रसार के लिए गोंडी हल्बी और हिंदी भाषाओं का उपयोग किया गया है लघु कथाओं को और प्रभावी बनाने और एकरसता को तोड़ने के लिए फिल्मों के बीच में नृत्य और गीतों को भी डाला गया है फिल्म की एक अन्य महत्वपूर्ण विशेषता अर्जुन दादा भूतपूर्व डीवीसीएम सीएनएन का संदेश है जिसमें उन्होंने माओवादी विचारधारा को अनावश्यक हिंसा का रूप बताया है और नक्सल कैडरों से अपील की है कि वह हिंसा से दूर रहें और राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल होकर सरकार द्वारा प्रत्येक नागरिकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी सुविधाओं का लाभ उठाएं प्रत्येक संदेश को प्रभावी बनाने के लिए सरपंच के रूप में अभिनय करने वाले विभिन्न अभिनेताओं द्वारा हिंदी गोंडी और हल्दी भाषाओं का प्रयोग किया गया है।
विकास योजनाओं पर लघु कथाओं का प्रदर्शन आज दिनांक 25,11,2019 को गमावाड़ा गांव में किया गया जिसमें गमावाड़ा के और आसपास के गांव के सभी नागरिक शामिल हुए ये एक सफल प्रयास था जिससे गांव के लोगों के मन में सुरक्षाबलों के प्रति जो संदेह था दूर करने का प्रयास किया गया। यह प्रक्रिया का हिस्सा है और आगे भी जिम्मेदारी से क्षेत्र में आने वाले सभी गांव के मोहल्लों को चरणबद्ध तरीके से सम्मिलित किया जाएगा इस कार्यक्रम के दौरान श्री डब्लू आर जोसुआ सीनियर कमांडेंट श्री चंद्रशेखर कमांडेंट श्री संजीव उप कमांडेंट सहायक कमांडेंट गामावाड़ा की सरपंच जया कश्यप सहित आसपास के गांव से उपस्थित थे।
0 Comments