Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही
Dm सोनी बचेली
बचेली वार्ड नंबर 17 में बही विकास कार्यों की बयार
लौहनगरी बचेली में वार्ड नंबर 17 में लगभग 45 लाख रुपए के निर्माण कार्यो का 24 नवंबर को शुभारंभ किया गया। जिसके तहत सामुदायिक भवन का निर्माण रेलवे चौक में बारह लाख रुपए की लागत से साथ ही लगभग तीन लाख की लागत की पाइप लाइन विस्तार, प्राथमिक स्कूल से महेंद्र के घर तक और मल्लू के घर से लेकर रोड निर्माण का काम किया जा रहा है वार्ड नंबर 17 में आंगनबाड़ी से लेकर कैलाश सागर के घर तक सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है जिसकी लागत लगभग तीन लाख है। इन सभी विकास कार्यो के भूमि पूजन में पार्षद उस्मान खान ,फ़िरोज़ नवाब,अनुसुइया भोपले,एल्डरमेन ब्रम्हा सुनानी,सहित वार्ड के लोग ठेकेदार उमेश सिंह गौतम, गणेश सिंह मौजूद रहे ज्ञात हो की लंबे समय के पश्चात रुके हुए कार्यो की शुरुआत होने से वार्ड वासियो में खुशी की लहर है। नगरपालिका के नए सीएमओ आई एल पटेल के आगमन से बन्द पड़े हुए विकास कार्यो को शुरू किया गया है। नए सीएमओ ने आते ही अपने अधिकार का उपयोग करते हुए बचेली की काया कल्प बदलने में जो तेजी दिखाई है वो काबिले तारीफ है।
Dm सोनी बचेली
बचेली वार्ड नंबर 17 में बही विकास कार्यों की बयार
लौहनगरी बचेली में वार्ड नंबर 17 में लगभग 45 लाख रुपए के निर्माण कार्यो का 24 नवंबर को शुभारंभ किया गया। जिसके तहत सामुदायिक भवन का निर्माण रेलवे चौक में बारह लाख रुपए की लागत से साथ ही लगभग तीन लाख की लागत की पाइप लाइन विस्तार, प्राथमिक स्कूल से महेंद्र के घर तक और मल्लू के घर से लेकर रोड निर्माण का काम किया जा रहा है वार्ड नंबर 17 में आंगनबाड़ी से लेकर कैलाश सागर के घर तक सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है जिसकी लागत लगभग तीन लाख है। इन सभी विकास कार्यो के भूमि पूजन में पार्षद उस्मान खान ,फ़िरोज़ नवाब,अनुसुइया भोपले,एल्डरमेन ब्रम्हा सुनानी,सहित वार्ड के लोग ठेकेदार उमेश सिंह गौतम, गणेश सिंह मौजूद रहे ज्ञात हो की लंबे समय के पश्चात रुके हुए कार्यो की शुरुआत होने से वार्ड वासियो में खुशी की लहर है। नगरपालिका के नए सीएमओ आई एल पटेल के आगमन से बन्द पड़े हुए विकास कार्यो को शुरू किया गया है। नए सीएमओ ने आते ही अपने अधिकार का उपयोग करते हुए बचेली की काया कल्प बदलने में जो तेजी दिखाई है वो काबिले तारीफ है।
0 Comments