Dm सोनी संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली - ख़बर वही जो हो सही
बचेली मनाई गई हरतालिका तीज महिलाओ ने रखा अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत।
बचेली मनाई गई हरतालिका तीज महिलाओ ने रखा अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत।
इस साल हरतालिका तीज मध्यभारत में 1 सितम्बर एवं 2 सितंबर को मनाया जा रहा है इसी तारतम्य में बचेली में भी आज हरतालिका तीज धूम धाम से मनाई गयी महिलाओ में तीजा को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला इस त्योहार की तैयारियां कई दिनों पहले से ही महिलाओ द्वारा की गयी थी । महिलाओ द्वारा मेहंदी लगाकर नवीन वस्त्र धारण करके सोलह श्रृंगार किया गया।
आज सुबह से ही महिलाये निर्जला रही शाम को सभी महिलाओ ने एकत्रित होकर भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा आरती की । आपको बता दे की हरतालिका तीज के व्रत में बचेली में सुहागन महिलाओ के साथ कुवारी लडकियो ने भी व्रत रखा। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से कुँवारी लडकियो को मनचाहा वर प्राप्त होता है। विवाहिता स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए ये व्रत करती है।
हरतालिका तीज से एक दिन पहले करुभात खाया गया जो कि करेले से बना हुआ एक व्यंजन है। पूजा हेतु भगवान शिव माता पार्वती एवं गणेश जी की रेत व काली मिट्टी की प्रतिमा हाथों से बनाई गयी । पूजन के पश्चात महिलाओ ने हरतालिका तीज की कथा सुनी। इस दिन रात्रि जागरण होता है। महिलाओ के द्वारा रात्रि जागरण कर भजन कीर्तन किया जाएगा। अब कल सुबह महिलाये पूजा करने के पश्चात अपना व्रत खोलेगी।
0 Comments