Dm सोनी संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली - ख़बर वही जो हो सही
गणेश चतुर्थी को लेकर पुलिस थाना में शांति समिति की बैठक आहूत।
बचेली गणेश चतुर्थी को लेकर पुलिस थाना में शांति समिति की बैठक आहूत की गई इससे पूर्व भी इस तरह से शांति समिति की बैठक से सार्थक परिणाम दिखे है। पिछले कई वर्षों से संचालित इस मीटिंग की वजह से गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की घटना घटित नही हुई है विसर्जन के दौरान पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रहती है। आज की इस शांति समिति की बैठक में गणेशोत्सव समिति के सदस्यों एवं वार्ड के सभी पार्षदों नागरिकों एवं समाज सेवियो को थाना प्रभारी श्री शीलआदित्य सिंह द्वारा समझाइश दी गई।
*1 बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए गणेश पंडालों में डीजे,ढोल नगाडे , आदि तीव्र ध्वनि में ना बजाए।
*2 रात्रि 10 बजे के बाद डीजे,ढोल,नगाड़े आदि ना बजाए जाए।
*3 छोटे बच्चों का उत्साहवर्धन कार्यक्रम समय पर आयोजित किया जाए विलंब ना करे।*
*4 गणेश विसर्जन शाम 6 बजे के भीतर किया जाए।
*5 सभी गणेशोत्सव समिति के सदस्यों से अपील है कि नियत दिन पर सभी एक साथ गणेश विसर्जन करना सुनिश्चित करे।
*6 विसर्जन के दौरान छोटे बच्चो एवं बच्चियों को शामिल ना किया जाए।
*7 गणेश पंडालों में किसी भी प्रकार के असमाजिक कृत्यों को ना करने ना करने दे।*
*8 गणेश पूजा के दौरान पंडालों में महिलाओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए छेड़छाड़ की स्थिति में पंडाल संचालक की सम्पूर्ण जवाबदेही मानी जायेगी।
*9 सम्पूर्ण वार्ड पार्षदो को अपने वार्ड में लगाये गए पंडालों में समझाइश देकर सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण कर गणेशोत्सव मनाने में योगदान देवे।
इस बैठक में थाना प्रभारी शील आदित्य सिंह , एसआई प्रवीण चौहान,सिंहाचलन,पार्षद सलीम रजा उस्मानी,उस्मान खान ,गेंदलाल मरावी,धनसिंह नाग,सुखमती बघेल,उषाकिरण पात्रे,राजश्री मंडावी,अनुसुइया भोपले, शुशीला साहू,मंगलू कुंजाम,अभय कुमार,विनोद,बोटिराम भास्कर,अखिलेश,लखमू उइके,पत्रकार नफीस कुरैशी,जितेंद्र चौधरी, डीएम सोनी मौजूद रहे।
गणेश चतुर्थी को लेकर पुलिस थाना में शांति समिति की बैठक आहूत।
बचेली गणेश चतुर्थी को लेकर पुलिस थाना में शांति समिति की बैठक आहूत की गई इससे पूर्व भी इस तरह से शांति समिति की बैठक से सार्थक परिणाम दिखे है। पिछले कई वर्षों से संचालित इस मीटिंग की वजह से गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की घटना घटित नही हुई है विसर्जन के दौरान पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रहती है। आज की इस शांति समिति की बैठक में गणेशोत्सव समिति के सदस्यों एवं वार्ड के सभी पार्षदों नागरिकों एवं समाज सेवियो को थाना प्रभारी श्री शीलआदित्य सिंह द्वारा समझाइश दी गई।
*1 बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए गणेश पंडालों में डीजे,ढोल नगाडे , आदि तीव्र ध्वनि में ना बजाए।
*2 रात्रि 10 बजे के बाद डीजे,ढोल,नगाड़े आदि ना बजाए जाए।
*3 छोटे बच्चों का उत्साहवर्धन कार्यक्रम समय पर आयोजित किया जाए विलंब ना करे।*
*4 गणेश विसर्जन शाम 6 बजे के भीतर किया जाए।
*5 सभी गणेशोत्सव समिति के सदस्यों से अपील है कि नियत दिन पर सभी एक साथ गणेश विसर्जन करना सुनिश्चित करे।
*6 विसर्जन के दौरान छोटे बच्चो एवं बच्चियों को शामिल ना किया जाए।
*7 गणेश पंडालों में किसी भी प्रकार के असमाजिक कृत्यों को ना करने ना करने दे।*
*8 गणेश पूजा के दौरान पंडालों में महिलाओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए छेड़छाड़ की स्थिति में पंडाल संचालक की सम्पूर्ण जवाबदेही मानी जायेगी।
*9 सम्पूर्ण वार्ड पार्षदो को अपने वार्ड में लगाये गए पंडालों में समझाइश देकर सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण कर गणेशोत्सव मनाने में योगदान देवे।
इस बैठक में थाना प्रभारी शील आदित्य सिंह , एसआई प्रवीण चौहान,सिंहाचलन,पार्षद सलीम रजा उस्मानी,उस्मान खान ,गेंदलाल मरावी,धनसिंह नाग,सुखमती बघेल,उषाकिरण पात्रे,राजश्री मंडावी,अनुसुइया भोपले, शुशीला साहू,मंगलू कुंजाम,अभय कुमार,विनोद,बोटिराम भास्कर,अखिलेश,लखमू उइके,पत्रकार नफीस कुरैशी,जितेंद्र चौधरी, डीएम सोनी मौजूद रहे।
0 Comments