Dm सोनी संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली - ख़बर वही जो हो सही
सांप ने डसा पीड़िता का पति सांप को साथ लेकर पहुंचा अस्पताल।
बचेली दशरथ पारा में रहने वाले 50 वर्षीया मासे को उस वक्त सांप ने काट लिए जब वो 4 बजे सुबह अपने घर मे सो रही थी। उसने ये बात फौरन सो रहे पति कुमा को बताई कुमा ने साँप को पकड़ा सांप को मारकर अपनी पत्नी के साथ साथ सांप को भी अस्पताल लेकर पहुंचा। अपोलो के डॉक्टरों के मुताबिक मरीज को सर्प दंश के कई घंटों बाद अस्पताल लाया गया जब उसे लाया गया था मरीज की हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर थी। विष प्रतिरोधक दवाइया दी गयी है। मरीज की हालत अभी भी नाजुक है।
सांप करैत प्रजाति का है जो की काफी जहरीला होता है आपको बता दे कि पूरे छत्तीसगढ़ में एक आंकड़े के मुताबिक हरसाल लगभग 1500 लोग सर्प दंश से काल के गाल में समा जाते है। सर्प दंश के सबसे ज्यादा ग्रामीण इसका शिकार होते है। यह संख्या इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि राज्य के सुदूर अंचलो में रहने वाले लोग आज भी सांप के काटने पर झाड़फूंक और जड़ी बूटियों का सहारा ही लेते है। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का फरसाबहार का इलाका नाग लोक के नाम से जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस इलाके की आबो हवा और मिट्टी सांपो के प्रजनन के लिए काफी उपयुक्त है। इसलिए यहां ज्यादातर जहरीले सांप की तादाद बड़ी है। जशपुर इलाके की सड़कों पर गाड़ी के पहियों के नीचे कुचले हुए सांपो का दृश्य आम बात है।
सांप ने डसा पीड़िता का पति सांप को साथ लेकर पहुंचा अस्पताल।
0 Comments