Dm सोनी संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली - ख़बर वही जो हो सही
बचेली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाया हरेली तिहार हुए विभिन्न आयोजन ।
बचेली के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा 01 अगस्त को हरेली तिहार का आयोजन नगर के अम्बेडकर भवन के प्रांगण पूरे हर्सोल्लास से मनाया गया। इस आयोजन में पारंपरिक कृषि यंत्र हल,गैंती, फावड़ा, सब्बल आदि का विधिवत पूजन किया गया। इस हरेली तिहार मै महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और छत्तीसगढ़ के लोगों के बीच सबसे लोकप्रिय और सबसे पहला त्यौहार हरेली त्यौहार है। पर्यावरण को समर्पित यह त्यौहार छत्तीसगढ़ी लोगों का प्रकृति के प्रति प्रेम और समर्पण दर्शाता है। सावन मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाने वाला यह त्यौहार पूर्णतः हरियाली का पर्व है इसीलिए हिंदी के हरियाली शब्द से हरेली शब्द की उत्पत्ति मानी जाती है। छत्तीसगढ़ को धानक कटोरा भी कहा जाता रहा है ।
मूलतः किसानों का पर्व हरेली –
किसानों का यह त्यौहार उनकी औज़ार पूजा से शुरू होता है, किसान आज काम पर नहीं जाते घर पर ही खेत के औजार व उपकरण जैसे नांगर, गैंती, कुदाली, रापा इत्यादि की साफ-सफाई कर पूजा करते हैं साथ ही साथ बैलों व गायों की भी इस शुभ दिन पर पूजा की जाती है। इस त्यौहार में सुबह – सुबह घरों के प्रवेश द्वार पर नीम की पत्तियाँ व चौखट में कील लगाई जाती है। ऐसा माना जाता है कि द्वार पर नीम की पत्तियाँ व कील लगाने से घर में रहने वाले लोगो की नकारात्मक शक्तियों से रक्षा होती हैं ।
इस हरेली तिहार के शुभ अवसर पर संगिनी महिला समिति की महिलाओं के बीच लोकप्रिय छत्तीसगढ़िया खेलो का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बचेली के तत्वाधान मैं किया गया।
नारियल फेंक में प्रथम स्थान अनु जयसवाल,दूसरा निर्मला नाग , तीसरा पूनम भोपले, गीता साहू ,लता नायक रही इसी प्रकार म्यूजिकल चेयर में प्रथम स्थान शीला साहू ,द्वितीय सरिता ,तृतीय प्रीति साहू, अनु जायसवाल,श्यामा वर्मा रही।और चमच्च दौड़ मैं प्रथम नीलिमा सरकार, द्वितीय नीरा साहू तृतीय मिना नायडू,शाद अंसारी,ममता रत्नाकर इन सभी प्रतिभागियों को मंच से सम्मान पूर्वक पुरस्कार सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम मैं सलीम उस्मानी, फ़िरोज़ नवाब, गेंदलाल मरावी मनोज साहा ,संतोष दुबे ,सलमान खान, अनुसूया भोपले निर्मला नाग ,शीला साहू ,अमृत लाल यदु एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बचेली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाया हरेली तिहार हुए विभिन्न आयोजन ।
बचेली के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा 01 अगस्त को हरेली तिहार का आयोजन नगर के अम्बेडकर भवन के प्रांगण पूरे हर्सोल्लास से मनाया गया। इस आयोजन में पारंपरिक कृषि यंत्र हल,गैंती, फावड़ा, सब्बल आदि का विधिवत पूजन किया गया। इस हरेली तिहार मै महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और छत्तीसगढ़ के लोगों के बीच सबसे लोकप्रिय और सबसे पहला त्यौहार हरेली त्यौहार है। पर्यावरण को समर्पित यह त्यौहार छत्तीसगढ़ी लोगों का प्रकृति के प्रति प्रेम और समर्पण दर्शाता है। सावन मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाने वाला यह त्यौहार पूर्णतः हरियाली का पर्व है इसीलिए हिंदी के हरियाली शब्द से हरेली शब्द की उत्पत्ति मानी जाती है। छत्तीसगढ़ को धानक कटोरा भी कहा जाता रहा है ।
मूलतः किसानों का पर्व हरेली –
किसानों का यह त्यौहार उनकी औज़ार पूजा से शुरू होता है, किसान आज काम पर नहीं जाते घर पर ही खेत के औजार व उपकरण जैसे नांगर, गैंती, कुदाली, रापा इत्यादि की साफ-सफाई कर पूजा करते हैं साथ ही साथ बैलों व गायों की भी इस शुभ दिन पर पूजा की जाती है। इस त्यौहार में सुबह – सुबह घरों के प्रवेश द्वार पर नीम की पत्तियाँ व चौखट में कील लगाई जाती है। ऐसा माना जाता है कि द्वार पर नीम की पत्तियाँ व कील लगाने से घर में रहने वाले लोगो की नकारात्मक शक्तियों से रक्षा होती हैं ।
इस हरेली तिहार के शुभ अवसर पर संगिनी महिला समिति की महिलाओं के बीच लोकप्रिय छत्तीसगढ़िया खेलो का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बचेली के तत्वाधान मैं किया गया।
नारियल फेंक में प्रथम स्थान अनु जयसवाल,दूसरा निर्मला नाग , तीसरा पूनम भोपले, गीता साहू ,लता नायक रही इसी प्रकार म्यूजिकल चेयर में प्रथम स्थान शीला साहू ,द्वितीय सरिता ,तृतीय प्रीति साहू, अनु जायसवाल,श्यामा वर्मा रही।और चमच्च दौड़ मैं प्रथम नीलिमा सरकार, द्वितीय नीरा साहू तृतीय मिना नायडू,शाद अंसारी,ममता रत्नाकर इन सभी प्रतिभागियों को मंच से सम्मान पूर्वक पुरस्कार सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम मैं सलीम उस्मानी, फ़िरोज़ नवाब, गेंदलाल मरावी मनोज साहा ,संतोष दुबे ,सलमान खान, अनुसूया भोपले निर्मला नाग ,शीला साहू ,अमृत लाल यदु एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments