संयुक्त खदान मजदूर संघ ने काली पट्टी लगाकर किया विरोध। dm सोनी संवाददाता बचेली

Dm सोनी संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली - ख़बर वही जो हो सही

संयुक्त खदान मजदूर संघ ने काली पट्टी लगाकर किया विरोध। 


बचेली संयुक्त खदान मजदूर संघ ( एस.के.एम.एस ) ने केंद्र सरकार  के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ 2nd अक्टूबर को जिसमे देश के सभी प्रमुख ट्रेड यूनियनों के द्वारा पूरे देश मे विरोध दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था । उसी तर्ज पर एस.के एम.एस के सदस्यों ने काली पट्टी लगाकर एवं एनएमडीसी कार्यालय परिसर में नारेबाजी करके अपना विरोध दर्ज किया। एस.के.एम.एस के सचिव टी.जे शंकर राव ने चर्चा के दौरान बताया की केंद्र सरकार वर्तमान में मजदूरों के हित मे बने 44 श्रम कानूनों को केवल 4 कानूनों तक सीमित रख कर पूंजीपतियो के पक्ष में उन्हें फायदा पहुचाने की कोशिश कर रही है। वही ये कानून पूरी तरह मजदूर विरोधी है। इस से मजदूर वर्ग को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। एस.के.एम.एस यूनियन इसका पूरी तरह से विरोध करती है। सभी सदस्यो ने एनएमडीसी कार्यालय परिसर के सामने काला फीता लगा कर नारे बाजी कर केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध दर्ज कराया भारी बारिश के बीच सभी सदस्य डटे रहे।इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से सचिव टीजे शंकर राव,अध्यक्ष बलवंत कौशल,नारायण मंडल,राजेश मंडल,अब्दुल अंसारी,सन्तोष टण्डन, ग्यास मोहम्मद, श्रीवास्तव, मंगलू बारसा,डांगी,सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।





Post a Comment

0 Comments