Dm सोनी संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली - ख़बर वही जो हो सही
बचेली एस.के.एम.एस ने सदस्यो को दिया वार्षिक उपहार कल काली पट्टी लगाकर करेंगे मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध।
बचेली मजदूर यूनियन संयुक्त खदान मजदूर संघ ( एस.के.एम.एस ) ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने सदस्यो को उपहार यूनियन कार्यलय के प्रांगण में प्रदान किया गया । उपहार स्वरूप इस वर्ष सदस्यो को वाल फैन प्रदान किया गया है उपहार पाकर सदस्यो में खुशी की लहर है। यूनियन के सचिव टी.जे शंकर राव ने चर्चा के दौरान बताया की एस.के.एम.एस यूनियन अपने सदस्यो का पूर्ण समर्पित भावना से ख्याल रखता आया है। यही वजह है कि यूनियन की एकता की मिसाल दी जाती रही है। यूनियन के सभी पदाधिकारी एक परिवार की भांति सभी सदस्यो के सुख दुःख में हमेशा साथ खड़े रहते है। यूनियन हमेशा से ही मजदूरों के हितों की लड़ाई लड़ती आ रही है।
बचेली एस.के.एम.एस ने सदस्यो को दिया वार्षिक उपहार कल काली पट्टी लगाकर करेंगे मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध।
केन्द्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ 2nd अक्टूबर को देश के सभी प्रमुख ट्रेड यूनियनों के द्वारा पूरे देश मे विरोध दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार वर्तमान में मजदूरों के हित मे बने 44 श्रम कानूनों को केवल 4 कानूनों तक सीमित रख कर पूंजीपतियो के पक्ष में उन्हें फायदा पहुचाने की कोशिश कर रही है । इसी कड़ी में कल दिनांक 2 अगस्त को यूनियन के सदस्यो द्वारा काली पट्टी लगाकर यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्य एनएमडीसी कार्यालय जाकर इसका विरोध दर्ज कराएंगे।
इस उपहार वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव टी.जे शकंर राव ,अध्यक्ष बलवंत कौशल, वी.विक्टर,राजेश मंडल, सन्तोष टंडन ,नारायण मंडल,राजेश दुबे,श्रीवास्तव, आदि सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments