Dm सोनी संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली - ख़बर वही जो हो सही
गायक रफी की पुण्यतिथि पर इंटक सदन में सजी गीतों की महफ़िल।
बचेली - 31 जुलाई को हिंदी फिल्म जगत के मशहूर पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की 39 वी पुण्यतिथि पर मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) सभागार में यादें रफी का आयोजन किया गया ! इंटक स्वर संगम ग्रुप और रफी फैन्स बचेली के कलाकारों व कार्यक्रम में पधारे नगर के सम्मानीय नागरिकों ने मोहम्मद रफी के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्पांजलि देकर रफी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की ! स्थानीय कलाकारो ने रफी के खूबसूरत गीतों से शाम को रंगीन बना दिया ! कार्यक्रम की शुरुआत शिव वंदना से की गयी उसके पश्चात इशारों इशारों में दिल लेने वाले,पुकारता चला हूँ मैं,छू लेने दो नाजुक होंटो को,क्या हुआ तेरा वादा,रिमझिम के गीत सावन गाये, तेरे मेरे सपने अब एक रंग है ,तुमने मुझे देखा, एहसान तेरा होगा मुझ पर,आज की रात मेरे दिल की सलामी लेले जैसे गीतों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी !भूले बिसरे गीतों की प्रस्तुति ने मानो श्रोताओं को 70 -80 के दशक की याद दिला दी ! कार्यक्रम में मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) के आशीष यादव , नगर निरीक्षक बचेली थाना शील आदित्य सिंग व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सलीम रज़ा उस्मानी अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे ! कार्यक्रम का संचालन चन्द्र कुमार मण्डावी ने किया !
गायक रफी की पुण्यतिथि पर इंटक सदन में सजी गीतों की महफ़िल।
बचेली - 31 जुलाई को हिंदी फिल्म जगत के मशहूर पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की 39 वी पुण्यतिथि पर मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) सभागार में यादें रफी का आयोजन किया गया ! इंटक स्वर संगम ग्रुप और रफी फैन्स बचेली के कलाकारों व कार्यक्रम में पधारे नगर के सम्मानीय नागरिकों ने मोहम्मद रफी के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्पांजलि देकर रफी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की ! स्थानीय कलाकारो ने रफी के खूबसूरत गीतों से शाम को रंगीन बना दिया ! कार्यक्रम की शुरुआत शिव वंदना से की गयी उसके पश्चात इशारों इशारों में दिल लेने वाले,पुकारता चला हूँ मैं,छू लेने दो नाजुक होंटो को,क्या हुआ तेरा वादा,रिमझिम के गीत सावन गाये, तेरे मेरे सपने अब एक रंग है ,तुमने मुझे देखा, एहसान तेरा होगा मुझ पर,आज की रात मेरे दिल की सलामी लेले जैसे गीतों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी !भूले बिसरे गीतों की प्रस्तुति ने मानो श्रोताओं को 70 -80 के दशक की याद दिला दी ! कार्यक्रम में मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) के आशीष यादव , नगर निरीक्षक बचेली थाना शील आदित्य सिंग व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सलीम रज़ा उस्मानी अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे ! कार्यक्रम का संचालन चन्द्र कुमार मण्डावी ने किया !
0 Comments