Dm सोनी संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली - ख़बर वही जो हो सही
केरला समाज ने एक साथ मनाया विशु एवं ईस्टर का पर्व दिया सन्देश
बचेली देश मे एक तरफ धर्म को लेकर आपसी टकराव देखने को मिलता है वही लौह नगरी में केरला समाजम द्वारा विशु एवं ईस्टर का पर्व एक साथ केरला समाज भवन के प्रांगण में मनाकर भाई चारे का सन्देश दिया गया। आपको बता दे की कई वर्षों से बचेली के केरला समाज द्वारा हिन्दू,मुस्लिम,ईसाई सभी एक साथ ओणम का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाते आये है।
इस बार केरला समाज ने एक नई परंपरा की शुरुआत करते हुए विशु एवं ईस्टर एक साथ मनाया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एनएमडीसी परियोजना के अधिशासी निदेशक टी.एस चेरियन ने केरला समाज के इस कार्य की सराहना की एवं उपस्थित सभी को विशु एवं ईस्टर पर्व की शुभकामनाएं दी विशु एक दक्षिण भारतीय पर्व है व्यापक रूप से केरल एवं तमिलनाडु में मनाया जाता है इसे मलयालम नववर्ष भी कहा जाता है। नई फसल के आगमन पर इस पर्व को मनाया जाता है।
इसी प्रकार ईस्टर ईसाई धर्म के लोगो के लिए क्रिसमस के बाद सबसे बड़ा पर्व है इसे ईस्टर सन्डे के नाम से भी जाना जाता है ईसाई मान्यता के अनुसार यीशु इस दिन पुनर्जीवित हुए थे । इस कार्यक्रम में एनएमडीसी के उपमहाप्रबन्धक प्रदीप सक्सेना,सिविल विभाग से एम चौकसे , वित्त विभाग से एस गुहा किरंन्दुल केरला समाज के अध्यक्ष , सचिव किरंन्दुल नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती अनिल राजी बचेली केरला समाज के अध्यक्ष वी.एस सुभाष चंद्र , सचिव बीनू मैथ्यू , सहसचिव मनीष पी.एस एवं केरला समाज के सभी लोग उपस्थित रहे।
केरला समाज ने एक साथ मनाया विशु एवं ईस्टर का पर्व दिया सन्देश
इस बार केरला समाज ने एक नई परंपरा की शुरुआत करते हुए विशु एवं ईस्टर एक साथ मनाया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एनएमडीसी परियोजना के अधिशासी निदेशक टी.एस चेरियन ने केरला समाज के इस कार्य की सराहना की एवं उपस्थित सभी को विशु एवं ईस्टर पर्व की शुभकामनाएं दी विशु एक दक्षिण भारतीय पर्व है व्यापक रूप से केरल एवं तमिलनाडु में मनाया जाता है इसे मलयालम नववर्ष भी कहा जाता है। नई फसल के आगमन पर इस पर्व को मनाया जाता है।
इसी प्रकार ईस्टर ईसाई धर्म के लोगो के लिए क्रिसमस के बाद सबसे बड़ा पर्व है इसे ईस्टर सन्डे के नाम से भी जाना जाता है ईसाई मान्यता के अनुसार यीशु इस दिन पुनर्जीवित हुए थे । इस कार्यक्रम में एनएमडीसी के उपमहाप्रबन्धक प्रदीप सक्सेना,सिविल विभाग से एम चौकसे , वित्त विभाग से एस गुहा किरंन्दुल केरला समाज के अध्यक्ष , सचिव किरंन्दुल नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती अनिल राजी बचेली केरला समाज के अध्यक्ष वी.एस सुभाष चंद्र , सचिव बीनू मैथ्यू , सहसचिव मनीष पी.एस एवं केरला समाज के सभी लोग उपस्थित रहे।
0 Comments