बचेली धूम धाम से मनाई गयी हनुमान जयंती - dm सोनी संवाददाता बचेली

बचेली धूम धाम से मनाई गयी हनुमान जयंती -    dm सोनी संवाददाता बचेली




लौह नगरी बचेली  में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सुबह से राम भक्त हनुमान जी के मंदिर मे भक्तों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली वही बचेली के आकाश नगर मार्ग पर स्थित हनुमान टेकरी में कल सुबह से ही अखंड रामायण पाठ किया जा रहा था आज सुबह हनुमान टेकरी में  विशेष पूजा अर्चना की गई हनुमान टेकरी में हनुमान जी के दर्शन के लिए श्रद्धालु सैकड़ो की संख्या में आते है। प्राकृतिक सौंदर्य खूबसूरत वादियां एवं सर्पाकार सड़के लोगो को इस ओर खूब आकर्षित करती है।



यहां पूजा के बाद भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें सैकड़ो भक्तगण प्रसाद ग्रहण करते हैं। हनुमान टेकरी पूजा समिति सारा इंतजाम करती है। साल में 3 बार यहां इस तरह के आयोजन होते है। नए वर्ष के पहले मंगलवार , हनुमान जयंती , मंदिर के स्थापना दिवस  पर।  


आपको बता दे की इस मंदिर की स्थापना 21/08/2008 को हुई थी। 2007 में तात्कालिक उपमहाप्रबन्धक सिविल वीएस प्रभाकर जी ने मंदिर निर्माण के लिए इस जगह का चुनाव किया था उसके पश्चात सिविल विभाग एवं ठेकेदार संघ के सहयोग से हनुमान टेकरी में मंदिर का निर्माण हुआ था। बचेली में आज हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बाकी जगहों में पुराना मार्केट , बस स्टैंड दस्थित हनुमान मंदिर , आर. ई.एस कालोनी हनुमान मंदिर में भी विशेष पूजा की गई एवं भंडारे का आयोजन किया गया। 















Post a Comment

0 Comments