सीआईएसएफ ने मनाया अपना पचासवाँ स्थापना दिवस - डीएम सोनी बचेली संवाददाता

सीआईएसएफ ने मनाया अपना पचासवाँ स्थापना दिवस - डीएम सोनी बचेली संवाददाता 




    

 केऔसूब ( सीआईएसएफ ) इकाई बीआईओएम बचेली ने दिनांक 10.03.2019 को अपने बेस कैम्प बचेली में बल की स्थापना की पचासवीं वर्षगाँठ पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बल सदस्यों द्वारा परेड, मार्च पास्ट व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विदित हो कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा पिछले एक वर्ष से बल की स्थापना की स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। इस स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर केऔसूब की देशभर में स्थित विभिन्न इकाइयों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में केऔसूब  बचेली इकाई ने सालभर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया। दिनांक 03.03.2019 से केऔसूब द्वारा सुरक्षा सप्ताह भी मनाया गया, जिसमे केऔसूब के बल सदस्य व एनएमडीसी के कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर केऔसूब इकाई बचेली के कमांडेंट श्री. नीलेश कुमार ने बताया कि आज सीआईएसएफ अपनी स्थापना का पचासवाँ वर्षगांठ मना रहा है और यह सीआईएसएफ के हर जवान तथा अधिकारियों के लिए बहुत गौरव की बात है। यह बल औद्योगिक सुरक्षा के क्षेत्र में विश्व का सबसे बड़ा संगठित बल है। 'सुरक्षा व संरक्षण' मूल वाक्य वाले इस बल की स्थापना वर्ष 1969 में 3129 जवानों के साथ कि गई थी। सीआईएसएफ अपनी अद्वितीय, बहुआयामी और पेशेवर मानकों के लिए जाना जाता है। अब  सीआईएसएफ न सिर्फ औद्योगिक सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहा है बल्कि संवेदनशील हवाई अड्डों, बंदरगाहों, दिल्ली मेट्रो, देश की धरोहर जैसे लाल किला, ताजमहल आदि की सुरक्षा,अंतरिक्ष केंद्रों की सुरक्षा समेत 78 अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सीआईएसएफ  अपने कार्यों के बल पर हर जगह लोगों के बीच दिल जीतने में कामयाब रहा है। सीआईएसएफ महिला सशक्तिकरण के लिए भी वचनबद्ध है। सीआईएसएफ में विभिन्न पदों पर लगभग 8400 महिलाएं कार्यरत है। सीआईएसएफ का अग्निशमन दस्ता एनएमडीसी बचेली सहित देशभर की 95 उपक्रमों को अग्नि सुरक्षा प्रदान कर रहा हैऔर अबतक इस शाखा ने देश भर में आग से होनेवाले 350 करोड़ की संपत्ति को नुकसान होने से बचाया है। सीआईएसएफ ने पचास वर्षों में अपनी कड़ी मेहनत और उल्लेखनीय साहसी कार्यों की बदौलत अपने को प्रोफेशनल फ़ोर्स के रूप में स्थापित किया है।  सीआईएसएफ की बचेली इकाई ने स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों में वॉलीबॉल प्रतियोगिता, रक्तदान शिबिर, योग शिविर, वृक्षारोपण , हेल्थ क्लासेस व स्वच्छता अभियान इत्यादि कार्यक्रमो का आयोजन किया। इस अवसर पर एनएमडीसी के अन्य पदाधिकारीगण जिसमें की श्री एच एन सिंह, महाप्रबंधक (विद्युत), श्री. संजीव साही, संयुक्त महाप्रबंधक (उत्पादन), श्री. एस एम हक, अपोलो अस्पताल के मुख्य चिकित्सा प्रशासक, श्री प्रदीप सक्सेना उपमहाप्रबंधक (कार्मिक) व अन्य बल सदस्य व एनएमडीसी के कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गए व कार्यक्रम का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से किया गया।




 
श्री. टी एस चेरियन, अधिसाशी निदेशक बीआईओएम बचेली ने भी सीआईएसएफ के कार्यों की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए बताया कि किस तरह अतिसंवेदनशील एनएमडीसी की बैलाडिला की दुर्गम पहाड़ियों में स्थित खदानों की सुरक्षा में सीआईएसएफ का उकृष्ठ योगदान रहा है इस कठिन परिस्थितियों में भी जवानों के हौसले को सलाम करता हु। एनएमडीसी की सुरक्षा के दौरान शहीद हुए सीआईएसएफ बल सदस्यों को याद करते हुए उन्होंने उनके सर्वोत्तम बलिदान को नमन किया।




Post a Comment

0 Comments