जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
बचेली लौह नगरी में प्रकाश विद्यालय की 6 वीं कक्षा में अध्ययनरत कुमारी सानिका अपने जन्मदिवस को कुछ अलग तरह से मानने की वजह से नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है। जी हां कुमारी सानिका विगत 4 वर्षों से अपने प्रत्येक जन्म दिन में वृक्षारोपण करती आ रही है। आज भी सानिका ने केरला समाज भवन के प्रांगण में आम एवं नारियल का पौधा लगाया । आप को बता दे कि सारिका के पिता वी.एस सुभाष चन्द्र बोस एनएमडीसी में वरिष्ठ विधुतकार की पोस्ट पर प्लांट में कार्यरत है माता जी.मिनी एल.डी.सी है। एक बड़ा भाई अप्पू है सानिका के सबसे अच्छे मित्र उनके दादा जी श्री पी.जी विजयन है जो कि एनएमडीसी रिटायर्ड कर्मचारी है सानिका के अनुसार पौधारोपण की प्रेरणा उसे उनके दादा जी से मिली दादा जी हमेशा ही सानिका को पर्यावरण संरक्षण का ज्ञान देते रहते है। जन्मदिन पर वृक्षारोपण की प्रेरणा उनके पिता सुभाष चन्द्र बोस से प्राप्त हुई पापा का कहना है कि प्रकृति ने हमे इतना कुछ दिया है हमे भी प्रकृति को कुछ लौटना चाहिए यदि सभी लोग अपने अपने जन्मदिन में एक पौधा लगाये तो जल्द ही ग्लोबलवार्मिंग की समस्या खत्म हो जाएगी। सानिका को पेड़ पौधों से शुरुआत से ही लगाव रहा है। सानिका पढ़ाई में भी बहुत होशियार है वो पढ़ लिखकर डाक्टर बनना चाहती है उसका पसंदीदा विषय गणित,जीव विज्ञान है नृत्य का शौक रखने वाली सानिका ने हाल ही में एनएमडीसी हीरक जयंती में एक समारोह में केरला पारंपरिक नृत्य में भी भाग लिया था सानिका के पिता सुभाष चन्द्र बोस कविता में कहते है।
यूँ तो हर दिन खास है, जो मेरा परिवार मेरे साथ है, पर आज मुझे कुछ कहना मेरे बेटी से, मुझे गर्व है उसपर है
आज के युग मे बेटियां बेटो से कम नही है सभी माता पिता को बेटियों को उच्च शिक्षा प्रदान करानी चाहिए मुझे गर्व है कि मैं सानिका का पिता हु।
Dm सोनी संवाददाता नवप्रदेश बचेली
बचेली लौह नगरी में प्रकाश विद्यालय की 6 वीं कक्षा में अध्ययनरत कुमारी सानिका अपने जन्मदिवस को कुछ अलग तरह से मानने की वजह से नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है। जी हां कुमारी सानिका विगत 4 वर्षों से अपने प्रत्येक जन्म दिन में वृक्षारोपण करती आ रही है। आज भी सानिका ने केरला समाज भवन के प्रांगण में आम एवं नारियल का पौधा लगाया । आप को बता दे कि सारिका के पिता वी.एस सुभाष चन्द्र बोस एनएमडीसी में वरिष्ठ विधुतकार की पोस्ट पर प्लांट में कार्यरत है माता जी.मिनी एल.डी.सी है। एक बड़ा भाई अप्पू है सानिका के सबसे अच्छे मित्र उनके दादा जी श्री पी.जी विजयन है जो कि एनएमडीसी रिटायर्ड कर्मचारी है सानिका के अनुसार पौधारोपण की प्रेरणा उसे उनके दादा जी से मिली दादा जी हमेशा ही सानिका को पर्यावरण संरक्षण का ज्ञान देते रहते है। जन्मदिन पर वृक्षारोपण की प्रेरणा उनके पिता सुभाष चन्द्र बोस से प्राप्त हुई पापा का कहना है कि प्रकृति ने हमे इतना कुछ दिया है हमे भी प्रकृति को कुछ लौटना चाहिए यदि सभी लोग अपने अपने जन्मदिन में एक पौधा लगाये तो जल्द ही ग्लोबलवार्मिंग की समस्या खत्म हो जाएगी। सानिका को पेड़ पौधों से शुरुआत से ही लगाव रहा है। सानिका पढ़ाई में भी बहुत होशियार है वो पढ़ लिखकर डाक्टर बनना चाहती है उसका पसंदीदा विषय गणित,जीव विज्ञान है नृत्य का शौक रखने वाली सानिका ने हाल ही में एनएमडीसी हीरक जयंती में एक समारोह में केरला पारंपरिक नृत्य में भी भाग लिया था सानिका के पिता सुभाष चन्द्र बोस कविता में कहते है।
यूँ तो हर दिन खास है, जो मेरा परिवार मेरे साथ है, पर आज मुझे कुछ कहना मेरे बेटी से, मुझे गर्व है उसपर है
आज के युग मे बेटियां बेटो से कम नही है सभी माता पिता को बेटियों को उच्च शिक्षा प्रदान करानी चाहिए मुझे गर्व है कि मैं सानिका का पिता हु।
Dm सोनी संवाददाता नवप्रदेश बचेली
1 Comments