बचेली दिव्यांग बच्चों ने किया संगीत नृत्य कला का बेहतरीन प्रदर्शन dm सोनी बचेली संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन

 सक्षम के बच्चों ने किया संगीत नृत्य कला का प्रदर्शन अधिशासी निदेशक श्री टीएस चेरियन ने बच्चों की की तारीफ। 




बचेली - गीदम में स्थित सक्षम के बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बचेली के बैला क्लब में बेहतरीन संगीत व नृत्य कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । जिसे देखकर सभी लोगो ने बच्चों के इस प्रतिभाओ की  जमकर प्रशंसा की ज्ञात हो कि सक्षम जो संस्था है इसका संचालन दंतेवाड़ा जिला प्रशासन की देखरेख में किया जाता है इस संस्था में दिव्यांग बच्चों को रखा जाता है जहाँ उन्हें विशेष शिक्षको की मदद से उन्हें संगीत ,नृत्य व विभिन्न वाद्ययंत्रों की शिक्षा दी जाती है । सक्षम में इन बच्चों से मिलने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ साथ स्मृति ईरानी जैसे की कई नामी हस्तिया यहा पहुच कर इन बच्चों की प्रतिभा की काफी सराहना की है , और इन बच्चों के साथ काफी समय बिताया है इन बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बचेली बैला क्लब में किये गये विभिन्न रंगा रंग कार्यक्रमो को देखने पहुचे मुख्य अतिथि बचेली एन.एम.डी.सी प्रबंधन के अधिशासी निदेशक श्री टी.एस चेरियन ने जमकर तारीफ की साथ ही उन्होंने सभी से इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की  , उन्होंने ये भी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहना चाहिए ताकि समाज के लिए ये बच्चे प्रेरणा बने ।और इन बच्चों का टेलेंट देश के कोने कोने तक जाना चाहिए । कार्यक्रम के अंत मे एनएमडीसी बचेली प्रबंधन द्वारा इन बच्चों को 51 हजार रुपए का नगद  पुरस्कार  दिया  गया । तथा एक और गायिका सुहाशिनी को 10 हजार रुपए की  राशि पुरुस्कार के तौर पर दिया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री टी.एस चेरियन ,श्रीमती चेरियन ,श्री संजीव साई ,श्रीमती साई के साथ साथ सीएसआर के प्रबंधक श्री सुनील उपाध्याय, पर्सनल विभाग के प्रबंधन के श्री  सक्सेना जी  ,फाइनेंस विभाग के श्री प्रशांत वर्मा,श्री राजेश श्रीवास्तव  के साथ साथ सक्षम के प्रबंधन की श्रीमती डॉ राज बाला महंता व उनके साथ सक्षम के कई शिक्षक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए एनएमडीसी प्रबंधन बधाई के पात्र हैं ,जिनके द्वारा इस प्रकार का आयोजन कराया गया और इन बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए एक मंच दिया गया ।

Dm सोनी संवाददाता नवप्रदेश बचेली 


















Post a Comment

0 Comments