आधार कार्ड बनवाने के लिए भटकते लोग मशीन खा रही है धूल - dm सोनी संवाददाता बचेली



बचेली लौह नगरी पोस्ट आफिस में लगभग 6 महीनों से आधार कार्ड बनाने वाली मशीन रख रखाव के अभाव में धूल खा रही है। और बचेली के किसी भी च्वाइस सेंटर को आधार कार्ड बनाने के लिए अधिकृत नही किया गया है। इस वजह से पूरी बचेली की जनता हलाकान और परेशान है। नगर के लोगो को कभी किरंदुल भटकना पड़ता है कभी दंतेवाड़ा अक्सर परिवार मैं वृद्धजनों को ले कर  जाना पड़ता है यह कष्टप्रद होता है और कई बार पहुचने के पश्चात सेंटर बन्द मिलने से तकलीफ औऱ बढ़ जाती है। बचेली मै किसी भी चॉइस सेंटर को इसका अधिकार जल्द से जल्द देना चाहिए जिससे आमजन की तकलीफ को दूर किया जा सके। बचेली के पोस्ट ऑफिस पे यह मशीन लगभग 6 महीने  से धूल फाकती हुई पड़ी है और  किसी भी अधिकारी का इस ओर ध्यान नही जा रहा है। कर्मचारियों की माने तो स्टाफ की कमी है जिसकी वजह से मशीन पड़ी है। ऊपर से ऑनलाइन पार्सलों की निरंतर बढ़ोतरी हो रही है जिससे डाकिये पर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है। और सबसे आश्चर्य का बात है इतने बड़े बचेली की पोस्ट ऑफिस मै केवल 2 लोग ही स्थायी नॉकरी मै है बाकी 3 लोग दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी है। कार्य का बोझ इतना अत्यधिक है कि  कभी कभी खाना नही खा पाने की नौबत आ जाती है। वही पोस्ट मास्टर बी.आर पोटाई का कहना है की हेड पोस्ट आफिस जगदलपुर में स्टाफ की समस्या की जानकारी कईयो बार दी जा चुकी है परंतु अधिकारियों के कानों में जूं तक नही रेंगती हमे अतिरिक्त कार्य करना पड़ता है स्टाफ नही होने की वजह से ग्राहकों का कार्य करने में देरी होती है जिससे ग्राहको को असुविधा होती है। और बचेली पोस्ट ऑफिस पे आये दिन ग्राहकों व कर्मचारियों के बीच विवाद देखने को मिलता है।

Dm सोनी नवप्रदेश संवाददाता बचेली 


Post a Comment

0 Comments