बचेली में बॉलीवाल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
एनएमडीसी हीरक जयन्ती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय बॉलीबाल का 4 दिवसीय टूर्नामेंट का शुभारंभ केंद्रीय विद्यालय ग्राउंड में किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव एटक श्री टी जे शंकर राव, सचिव श्री बीनू मैथ्यू(इंटक) रहे ।अपने संक्षिप्त उदबोधन में राव जी ने बताया कि बॉलीबाल एक ऐसा आउट डोर खेल जिसे कम जगह की आवश्यकता होती है ,औऱ हर स्कूल के प्रांगण में देखने को मिलता है,यह खेल भारत के सभी स्थानों में खेला जाता है। इस टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग ले रहे हैं, एनएमडीसी किरन्दुल, मारडूम, कोंडागांव,एनएमडीसी बचेली, सुकमा, बीजापुर, जगदलपुर, उसूर कलेक्ट्रेट दंतेवाड़ा, भोपाल पटनम, मदपाल तथा रेलवे बचेली भाग ले रहे हैं। पहला मैच उसूर विरुद्ध जगदलपुर के बीच खेला गया ,जगदलपुर ने मैच जीत हासिल की। इस तरह के आयोजन से लोगो को मनोरंजन के साथ प्रतिभावान खिलाड़ियों को देखने का मौका भी मिल जाता है।
Dm सोनी नवप्रदेश संवाददाता बचेली
एनएमडीसी हीरक जयन्ती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय बॉलीबाल का 4 दिवसीय टूर्नामेंट का शुभारंभ केंद्रीय विद्यालय ग्राउंड में किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव एटक श्री टी जे शंकर राव, सचिव श्री बीनू मैथ्यू(इंटक) रहे ।अपने संक्षिप्त उदबोधन में राव जी ने बताया कि बॉलीबाल एक ऐसा आउट डोर खेल जिसे कम जगह की आवश्यकता होती है ,औऱ हर स्कूल के प्रांगण में देखने को मिलता है,यह खेल भारत के सभी स्थानों में खेला जाता है। इस टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग ले रहे हैं, एनएमडीसी किरन्दुल, मारडूम, कोंडागांव,एनएमडीसी बचेली, सुकमा, बीजापुर, जगदलपुर, उसूर कलेक्ट्रेट दंतेवाड़ा, भोपाल पटनम, मदपाल तथा रेलवे बचेली भाग ले रहे हैं। पहला मैच उसूर विरुद्ध जगदलपुर के बीच खेला गया ,जगदलपुर ने मैच जीत हासिल की। इस तरह के आयोजन से लोगो को मनोरंजन के साथ प्रतिभावान खिलाड़ियों को देखने का मौका भी मिल जाता है।
Dm सोनी नवप्रदेश संवाददाता बचेली
0 Comments