nmdc बचेली को मिला सेफ्टी गोल्ड अवार्ड
20 नबंवर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित नवरत्न प्राप्त एनएमडीसी कम्पनी के डिपोजिट बचेली कॉम्प्लेक्स को ग्रीन टच फाउंडेशन की ओर से सेफ्टी गोल्ड अवार्ड दिया गया।यह अवार्ड मैटल एन्ड माइंस सेक्टर को दिया जाता है।17 नवंबर को गुहाटी के होटल रेडिसेल ब्लू में यह अवार्ड एनएमडीसी के बचेली कॉम्प्लेक्स को दिया गया।एनएमडीसी बचेली के अधिशासी निदेशक टी एस चेरियन ने इस अवार्ड के लिए परियोजना के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों की मेहनत को श्रेय देते हुए गोल्ड अवार्ड मिलने पर सभी को बधाई दी है।उन्होंने बताया कि यह अवार्ड माइंस के सेफ्टी एन्ड रूल्स के कई बिन्दुओ को देखते हुए प्रदान किया जाता है।एनएमडीसी को अच्छे कार्य करने के लिये पहले भी कई अवार्ड मिल चुके है।और ग्रीन टच द्वारा गोल्ड अवार्ड मिलने पर हम सभी को खुशी है ।इस अवार्ड कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल होने गुहाटी गए ज्वाइंट जी एम संजीव शाई, ए जी एम ट्रेनिग इस्टीट्यूड मृदुल दीक्षित ने गोल्ड अवार्ड व प्रमाण पत्र प्राप्त कर बचेली अधिशासी निदेशक टीएस चेरियन को सौंप दिया। अधिशाशी निदेशक महोदय ने इसे सभी कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का नतीजा बताया।
dm सोनी संवाददाता नवप्रदेश बचेली
20 नबंवर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित नवरत्न प्राप्त एनएमडीसी कम्पनी के डिपोजिट बचेली कॉम्प्लेक्स को ग्रीन टच फाउंडेशन की ओर से सेफ्टी गोल्ड अवार्ड दिया गया।यह अवार्ड मैटल एन्ड माइंस सेक्टर को दिया जाता है।17 नवंबर को गुहाटी के होटल रेडिसेल ब्लू में यह अवार्ड एनएमडीसी के बचेली कॉम्प्लेक्स को दिया गया।एनएमडीसी बचेली के अधिशासी निदेशक टी एस चेरियन ने इस अवार्ड के लिए परियोजना के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों की मेहनत को श्रेय देते हुए गोल्ड अवार्ड मिलने पर सभी को बधाई दी है।उन्होंने बताया कि यह अवार्ड माइंस के सेफ्टी एन्ड रूल्स के कई बिन्दुओ को देखते हुए प्रदान किया जाता है।एनएमडीसी को अच्छे कार्य करने के लिये पहले भी कई अवार्ड मिल चुके है।और ग्रीन टच द्वारा गोल्ड अवार्ड मिलने पर हम सभी को खुशी है ।इस अवार्ड कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल होने गुहाटी गए ज्वाइंट जी एम संजीव शाई, ए जी एम ट्रेनिग इस्टीट्यूड मृदुल दीक्षित ने गोल्ड अवार्ड व प्रमाण पत्र प्राप्त कर बचेली अधिशासी निदेशक टीएस चेरियन को सौंप दिया। अधिशाशी निदेशक महोदय ने इसे सभी कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का नतीजा बताया।
dm सोनी संवाददाता नवप्रदेश बचेली
0 Comments