लौह नगरी का प्रियांशु एक बार फिर बना स्टार
लौह नगरी के प्रियांशु जो की शुरूआत से ही डांस में रुचि रखता आया था। प्रियांशु ने बचेली और छत्तीसगढ़ का नाम भी पूरे भारत मे रोशन किये है।हाल ही में हुए रायपुर के सबसे बड़े डांस प्रतियोगिता छत्तीसगरिया सबले बढ़िया, के मंच पर प्रियांशु ने ऑडिशन दिया जिसमें 200 से अधिक डांसर ने भाग लिया जहाँ 80 डांसर का चयन सेमिफाइनल के लिए हुए, इसके बाद फाइनल के लिए चयन हुआ, फाइनल रायपुर के फ्लोरेंस होटल में हुआ जहा 8 प्रतिभागी को फाइनल में लिया गया जिसमें हमारे बचेली के प्रियांशु जी भी थे, और साथ ही साथ उस प्रतियोगिता के विनर भी रहे, जिसमे उन्हें पुरस्कार ओर 20,000 राशि दी गई। इस शो में बॉलीवुड फिल्म स्टार अंकित राठी जी भी आये थे। यह एक स्टेट लेवल डांस प्रितियोगिता था। साथ ही साथ प्रियांशु 20 अक्टूबर 2018 को विशाखापट्नम गए जहाँ इंडिया के बड़े 9 डांसर सेलेब्रिटी स्टार प्लस के आये थे जहाँ डांस का कैम्प था। साथ ही इंडिया के जूनियर सेलेब्रिटी आर्टिस्ट 5 आये थे। जिसमे हमारे बचेली के प्रियांशु जी को भी रखा गया। साथ ही वहाँ डांस बैटल रखा गया था जहाँ आल इस्टाइल डांस में प्रियांशु जी विनर रहे। बचेली ओर छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व की बात है कि हमारे लौह नगरी के प्रियांशु बचपन में इतने प्रयास के बाद आज इतने बड़े प्लेटफार्म पर पहुंचे है । प्रियांशु से पूछने पर पता चला कि वो बचपन से अब तक किसी से डांस नही सीखे हैं। क्योंकि हमारे शहर में इसका स्कोप नही था ना ही कोई अच्छा सीखाने वाला था इसलिए उन्होंने बचेली में ही बस्तर भवन में एक डांस क्लास खोला जिसका नाम डान्सपिरेशन डांस स्टूडियो है। प्रियांशु जी चाहते है कि इसी तरह बचेली वाले इनके साथ रहे व इस टैलेंट को आगे बढ़ाने में सहयोग करे। बचेली में प्रतिभाओं की कमी नही यदि बचेली के युवाओ को एक अच्छा प्लेटफार्म मिलता है तो यकीनन बचेली के युवा बचेली का नाम रौशन करेंगे।
dm सोनी संवाददाता नवप्रदेश
लौह नगरी के प्रियांशु जो की शुरूआत से ही डांस में रुचि रखता आया था। प्रियांशु ने बचेली और छत्तीसगढ़ का नाम भी पूरे भारत मे रोशन किये है।हाल ही में हुए रायपुर के सबसे बड़े डांस प्रतियोगिता छत्तीसगरिया सबले बढ़िया, के मंच पर प्रियांशु ने ऑडिशन दिया जिसमें 200 से अधिक डांसर ने भाग लिया जहाँ 80 डांसर का चयन सेमिफाइनल के लिए हुए, इसके बाद फाइनल के लिए चयन हुआ, फाइनल रायपुर के फ्लोरेंस होटल में हुआ जहा 8 प्रतिभागी को फाइनल में लिया गया जिसमें हमारे बचेली के प्रियांशु जी भी थे, और साथ ही साथ उस प्रतियोगिता के विनर भी रहे, जिसमे उन्हें पुरस्कार ओर 20,000 राशि दी गई। इस शो में बॉलीवुड फिल्म स्टार अंकित राठी जी भी आये थे। यह एक स्टेट लेवल डांस प्रितियोगिता था। साथ ही साथ प्रियांशु 20 अक्टूबर 2018 को विशाखापट्नम गए जहाँ इंडिया के बड़े 9 डांसर सेलेब्रिटी स्टार प्लस के आये थे जहाँ डांस का कैम्प था। साथ ही इंडिया के जूनियर सेलेब्रिटी आर्टिस्ट 5 आये थे। जिसमे हमारे बचेली के प्रियांशु जी को भी रखा गया। साथ ही वहाँ डांस बैटल रखा गया था जहाँ आल इस्टाइल डांस में प्रियांशु जी विनर रहे। बचेली ओर छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व की बात है कि हमारे लौह नगरी के प्रियांशु बचपन में इतने प्रयास के बाद आज इतने बड़े प्लेटफार्म पर पहुंचे है । प्रियांशु से पूछने पर पता चला कि वो बचपन से अब तक किसी से डांस नही सीखे हैं। क्योंकि हमारे शहर में इसका स्कोप नही था ना ही कोई अच्छा सीखाने वाला था इसलिए उन्होंने बचेली में ही बस्तर भवन में एक डांस क्लास खोला जिसका नाम डान्सपिरेशन डांस स्टूडियो है। प्रियांशु जी चाहते है कि इसी तरह बचेली वाले इनके साथ रहे व इस टैलेंट को आगे बढ़ाने में सहयोग करे। बचेली में प्रतिभाओं की कमी नही यदि बचेली के युवाओ को एक अच्छा प्लेटफार्म मिलता है तो यकीनन बचेली के युवा बचेली का नाम रौशन करेंगे।
dm सोनी संवाददाता नवप्रदेश
0 Comments