बचेली में आरएसएस द्वारा किया गया पथसंचलन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बचेली द्वारा नगर मे विजय दशमी पर्व पर पथसंचलन किया गया! पूर्ण गणवेश मे बड़ी संख्या मे स्वयंसेवक सम्मलित हुए। संचलन बचेली बस स्टैंड से मेन रोड बाबा होटल से केरला दुकान अंधेरी चौक से गुरुद्वारा रोड से शापिंग काम्पलेक्स घड़ी चौक से होते हुए एनएमडीसी कालोनी से वापस बस स्टैंड मे समाप्त हुआ। कार्यक्रम मे नगर संघ चालक श्री मनीष गुरु मुख्य अतिथि जाग्रति मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष के राजबहादुर राणा थे। उन्होंने अपने उदबोधन मेें कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सन 1925 मे विजय दशमी के दिन स्थापना हुई थी। ऐसे नाम पड़ा आरएसएस राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यह नाम अस्तित्व में आने से पहले विचार मंथन हुआ. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जरीपटका मंडल और भारतोद्वारक मंडल इन तीन नामों पर विचार हुआ. बाकायदा वोटिंग हुई नाम विचार के लिए बैठक में मौजूद 26 सदस्यों में से 20 सदस्यों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को अपना मत दिया, जिसके बाद आरएसएस अस्तित्व में आया 'नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे' प्रार्थना के साथ पिछले कई दशकों से लगातार देश के कोने कोने में संघ की शाखायें लग रही हैं. हेडगेवार ने व्यायामशालाएं या अखाड़ों के माध्यम से संघ कार्य को आगे बढ़ाया. स्वस्थ और सुगठित स्वयंसेवक होना उनकी कल्पना में था भागीदारी निभा रहा है। संस्कारो से सुसज्जित व्यक्ति निर्माण ही संघ का मुख्य कार्य है।
dm सोनी संवाददाता नवप्रदेश बचेली
0 Comments