किरंदुल के तात्कालीन एसडीओपी अग्रवाल को मिला आईपीएस अवार्ड
बचेली - नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा के किरंदुल अनुभाग में 2007 से 2008 तक राज्य पुलिस सेवा के डीएसपी विजय अग्रवाल को भारत सरकार ने आईपीएस एवार्ड से नवाज़ा गया है । 1973 में जन्मे कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार विजय अग्रवाल का पैतृक ग्राम नगपुरा मंदिर हसौद रायपुर है जहाँ से उन्होंने प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की और एमएससी संकाय से साइंस कॉलेज रायपुर से स्नातकोत्तर किया । विजय अग्रवाल 1998 उप पुलिस अधीक्षक की सागर में प्रशिक्षण लिया । जिज़के बाद सन 2000 में बैतूल , 2001 डीएसपी सुरक्षा राजभवन, 2002 में sdop जशपुर , 2003 एसडीओपी जांजगीर, 2005 एसडीओपी धमतरी, 2007 एसडीओपी किरंदुल, 2008 एसडीओपी डोंगरगढ़, 2009 एडिशनल एसपी कवर्धा, 2011 एडिशनल एसपी राजनांदगांव,2012 अडिशनल एसपी मानपुर, 2013 अडिशनल एसपी जांजगीर , 2016 सीटी एएसपी रायपुर ,2018 में एडिशनल एसपी क्राइम एन्ड ट्रैफिक भिलाई और वर्तमान में आईपीएस प्रमोशन के बाद एडिशनल एस पी बिलासपुर शहर में पदस्थ रहकर अपने दायित्वों का कुशल निर्वहन कर रहे है । बिलासुपर आईजी और एसपी ने आईपीएस प्रमोशन के बाद बैच लगाकर दी शुभकामनाएं। विजय अग्रवाल ने कहा कि सदैव निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की बात कही ।
उनके इस उपलब्धि पर किरंदुल बचेली के लोगो ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
dm सोनी की रिपोर्ट बचेली
बचेली - नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा के किरंदुल अनुभाग में 2007 से 2008 तक राज्य पुलिस सेवा के डीएसपी विजय अग्रवाल को भारत सरकार ने आईपीएस एवार्ड से नवाज़ा गया है । 1973 में जन्मे कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार विजय अग्रवाल का पैतृक ग्राम नगपुरा मंदिर हसौद रायपुर है जहाँ से उन्होंने प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की और एमएससी संकाय से साइंस कॉलेज रायपुर से स्नातकोत्तर किया । विजय अग्रवाल 1998 उप पुलिस अधीक्षक की सागर में प्रशिक्षण लिया । जिज़के बाद सन 2000 में बैतूल , 2001 डीएसपी सुरक्षा राजभवन, 2002 में sdop जशपुर , 2003 एसडीओपी जांजगीर, 2005 एसडीओपी धमतरी, 2007 एसडीओपी किरंदुल, 2008 एसडीओपी डोंगरगढ़, 2009 एडिशनल एसपी कवर्धा, 2011 एडिशनल एसपी राजनांदगांव,2012 अडिशनल एसपी मानपुर, 2013 अडिशनल एसपी जांजगीर , 2016 सीटी एएसपी रायपुर ,2018 में एडिशनल एसपी क्राइम एन्ड ट्रैफिक भिलाई और वर्तमान में आईपीएस प्रमोशन के बाद एडिशनल एस पी बिलासपुर शहर में पदस्थ रहकर अपने दायित्वों का कुशल निर्वहन कर रहे है । बिलासुपर आईजी और एसपी ने आईपीएस प्रमोशन के बाद बैच लगाकर दी शुभकामनाएं। विजय अग्रवाल ने कहा कि सदैव निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की बात कही ।
उनके इस उपलब्धि पर किरंदुल बचेली के लोगो ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
dm सोनी की रिपोर्ट बचेली
0 Comments