एम्बुलेंस में की जा रही है मुनादी

एम्बुलेंस में हो रही मुनादी !

बचेली नगर पालिका परिषद में एनएमडीसी द्वारा प्रदान की गई एम्बुलेंस को जो कि नगरपालिका को प्रदान की गई थी  गरीबो के लिए  लेकिन हालात ये है कि जब भी किसी मरीज को एम्बुलेंस की जरूरत पड़ती है सामने से ये जवाब मिलता है कि ड्राइवर नही है , गाड़ी खराब है , बाहर जाने के लिए नही है , बैटरी खराब है , अक्सर ये सारे बहाने बनाये जाते है इस बार  तो हद हो गयी एम्बुलेंस में नगरपालिका ने पूरे नगर में मुनादी करवाई जो कि कई सवालों को जन्म देती है !ज्ञात हो कि नगरपालिका की कार्यशैली हमेशा से ही विवादो मे रही है! साफ-सफाई से लेकर जनहित के मुद्दो पर लोगो का आक्रोश समय समय पर देखने मिलता है! एम्बुलेंस जो कि दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण इसकी उपयोगिता समझी जा सकती है! वैसे भी नगर मे प्रयास संस्था द्वारा भी एम्बुलेंस का सफल संचालन किया जा रहा है ! मगर नगरपालिका द्वारा एम्बुलेंस का ये उपयोग समझ से परे है! इस पर मुख्यनगरपालिका अधिकारी cmo पीआर कोर्राम का कहना है कि मुनादी कचरा उठाने वाली गाड़ी से की जाती है गाड़िया नही थी इसी लिए एम्बुलेंस में मुनादी करवाई गई। 

Post a Comment

0 Comments