लौह नगरी में बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती धूम धाम से मनाई गई
लौह नगरी बचेली में शनिवार को अम्बेडकर भवन में डॉ भीमराव आबेंडकर की 127 वी जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेजस्वनी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती डॉ अनिता शुक्ला ने पूजा अर्चना कर भीम मशाल प्रज्वलित किया और बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की अष्टधातु निर्मित प्रतिमा का अनावरण कर माल्यर्पण किया और साथ ही फंक्शन हाल का उदघाटन फीता काटकर किया एवं छोटे छोटे बच्चों के साथ बाबा साहेब के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर नन्हे मुन्ने बच्चों का मुंह मीठा कराया उसके पश्चात स्कूली बच्चों और सुखमती आश्रम के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई ।मुख्य अतिथि श्रीमती डॉ अनिता शुक्ला ने अपने उदबोधन में बाबा साहेब की जन्मदिन की सभी को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि इस नये भवन का नाम भी जय भीम होना चाहिए क्योंकि इसमें कोई संदेह या शक नही है की बाबा साहब हमारे देश के राष्ट्र निर्माता थे बाबा साहब के कामो की गणना अपार है संविधान में उन्हें वीर बुलाते है परंतु उनकी छवि समाज सुधारक स्वरूप है आज के बच्चे यहां जो नृत्य और संगीत प्रस्तुत कर रहे है मुझे लगता है कि उनको ये अनुमान भी नही है की पहले समाज कैसा था कैसा कैसा छुआ छूत कितनी ऊंच नीच की गहरी भावना थी। हम बहुत आगे आ गये है विश्वास करिये हम बहोत उन्नति कर चुके है आजकल के बच्चों ने छुआछूत ऊँचनीच और जाति प्रथा का गंदा स्वरूप नही देखा है वे नही जानते है बाबा साहेब ने सबको एक समान एक सूत्र में बांधने और हर विशेष वर्ग के लिये काम किया है और बाबा साहेब ने लोगो की गलतियों को समझाया की कोई भी जाति पिछड़ी नही है सभी इंसान बराबर है सभी सम्मान से जीना चाहते है । ईस अवसर पर डॉ अनिता शुक्ला , श्रीमती मोहन , श्री संजीव साही , के मोहन , पी के मजुमदार , जे पी सिंह , एस गुहा , के सी गुप्ता , रवि मंडल ,बलवंत कुमार कौशल , टी जे शंकर राव , एम एस पूजा पंडा , सुनील उपाध्याय , डॉ एस एम हक , एम चौकसे ,राजेश श्रीवास्तव , नरेन्द्र अम्बाडे, शैलेन्द्र सोनी , समिति के अध्यक्ष संजय खोबरागड़े , सचिव सुनील कर्मा , बसन्त धारगे , जागेश्वर प्रसाद , कीर्तन साहू , गजेंद्र , दयाराम , और विशेष रूप से ज्ञान बोधी भिक्खु भी मौजूद थे
dm सोनी दबंगदुनिया रिपोर्टर बचेली
लौह नगरी बचेली में शनिवार को अम्बेडकर भवन में डॉ भीमराव आबेंडकर की 127 वी जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेजस्वनी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती डॉ अनिता शुक्ला ने पूजा अर्चना कर भीम मशाल प्रज्वलित किया और बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की अष्टधातु निर्मित प्रतिमा का अनावरण कर माल्यर्पण किया और साथ ही फंक्शन हाल का उदघाटन फीता काटकर किया एवं छोटे छोटे बच्चों के साथ बाबा साहेब के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर नन्हे मुन्ने बच्चों का मुंह मीठा कराया उसके पश्चात स्कूली बच्चों और सुखमती आश्रम के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई ।मुख्य अतिथि श्रीमती डॉ अनिता शुक्ला ने अपने उदबोधन में बाबा साहेब की जन्मदिन की सभी को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि इस नये भवन का नाम भी जय भीम होना चाहिए क्योंकि इसमें कोई संदेह या शक नही है की बाबा साहब हमारे देश के राष्ट्र निर्माता थे बाबा साहब के कामो की गणना अपार है संविधान में उन्हें वीर बुलाते है परंतु उनकी छवि समाज सुधारक स्वरूप है आज के बच्चे यहां जो नृत्य और संगीत प्रस्तुत कर रहे है मुझे लगता है कि उनको ये अनुमान भी नही है की पहले समाज कैसा था कैसा कैसा छुआ छूत कितनी ऊंच नीच की गहरी भावना थी। हम बहुत आगे आ गये है विश्वास करिये हम बहोत उन्नति कर चुके है आजकल के बच्चों ने छुआछूत ऊँचनीच और जाति प्रथा का गंदा स्वरूप नही देखा है वे नही जानते है बाबा साहेब ने सबको एक समान एक सूत्र में बांधने और हर विशेष वर्ग के लिये काम किया है और बाबा साहेब ने लोगो की गलतियों को समझाया की कोई भी जाति पिछड़ी नही है सभी इंसान बराबर है सभी सम्मान से जीना चाहते है । ईस अवसर पर डॉ अनिता शुक्ला , श्रीमती मोहन , श्री संजीव साही , के मोहन , पी के मजुमदार , जे पी सिंह , एस गुहा , के सी गुप्ता , रवि मंडल ,बलवंत कुमार कौशल , टी जे शंकर राव , एम एस पूजा पंडा , सुनील उपाध्याय , डॉ एस एम हक , एम चौकसे ,राजेश श्रीवास्तव , नरेन्द्र अम्बाडे, शैलेन्द्र सोनी , समिति के अध्यक्ष संजय खोबरागड़े , सचिव सुनील कर्मा , बसन्त धारगे , जागेश्वर प्रसाद , कीर्तन साहू , गजेंद्र , दयाराम , और विशेष रूप से ज्ञान बोधी भिक्खु भी मौजूद थे
dm सोनी दबंगदुनिया रिपोर्टर बचेली
0 Comments