निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली = खबर वही जो हो सही


जिला प्रशासन की अनोखी पहल nmdc परीक्षार्थियों को दिया प्रशिक्षण 




जिला प्रशासन की अनोखी पहल देखने मिली  एन एम डी सी में होने जा रही भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के पहले सभी प्रतिभागियों को दंतेवाड़ा में संचालित लक्ष्य संस्था के माध्यम से लिखित परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है जिससे यहा के स्थानीय लोगो को इसका लाभ मिल सके इसके लिए यह प्रशिक्षण जिला प्रशाशन द्वारा 7 दिनों तक कराया जाएगा प्रशिक्षण के पहले दिन तक करीबन 700 लोगो का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका था जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। इस प्रशिक्षण मैं दंतेवाड़ा जिले से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान की जानकारी परीक्षार्थियों को दी जा रही है  जिसकी शुरुवात कल से बचेली के एन एम डी सी के मंगल भवन की जा चुकी है भीड़ को देखते हुए शिक्षको द्वारा दो पाली में पढ़ाने का निर्णय लिया गया  है जिसमे  सुबह 10 से 12 और दोपहर 2 से 4 का समय तय किया गया है । जिला प्रशाशन के इस कार्य को यहा के सभी बेरोजगार युवकों ने सराहा है। सभी का यही कहना है कि एन एम डी सी की लिखित परीक्षा से पहले इस प्रकार की तैयारी से सभी को काफी मदद मिलेगी और सभी का मनोबल भी बढ़ेगा ।इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से दंतेवाड़ा जिले के सी. एस .एस .डी. ए .से श्री हरीश सिन्हा ,लक्ष्य से श्री अरविंद यादव ,दीपक गुप्ता ,स्वदेश उपस्थित थे।

dm सोनी दबंग दुनिया रिपोर्टर बचेली

Post a Comment

0 Comments